गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही थी. यह विमान टेकऑफ के मात्र पांच मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 20 मेडिकल छात्रों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हादसे का भयावह दृश्य
बचाव और राहत कार्य जारी
एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हैं, जबकि वडोदरा से दो अतिरिक्त टीमें रवाना हुई हैं. फायर ब्रिगेड की तीन इकाइयां आग पर काबू पाने में लगी हैं. घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. स्थानीय प्रशासन, नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर मौके पर मौजूद हैं.
विमान में सवार थे 242 लोग
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट संख्या AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं." विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे. दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ के बाद पायलट ने मेडे कॉल किया, लेकिन इसके बाद संपर्क टूट गया.
अस्पतालों में आपातकालीन अलर्ट
अहमदाबाद के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. पांच बड़ी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हैं. हादसे की जांच शुरू हो गई है, और पूरे देश की निगाहें इस दुखद घटना पर टिकी हैं.