menu-icon
India Daily
share--v1

'बीजेपी को अगर मौका मिला तो...', दिल्ली अध्यादेश पर केंद्र का समर्थन करने वाली BJD और YSRCP को सौरभ भारद्वाज ने दी चेतावनी

Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश पर बीजेपी को जेडीयू और वाईएसआरसीपी का भी समर्थन मिल गया है. इससे साफ हो गया है कि लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बीजेपी इस बिल को आसानी से पास करा लेगी.

auth-image
Priya Singh
'बीजेपी को अगर मौका मिला तो...', दिल्ली अध्यादेश पर केंद्र का समर्थन करने वाली BJD और YSRCP को सौरभ भारद्वाज ने दी चेतावनी

नई दिल्ली: दिल्ली अध्यादेश पर बीजेपी को जेडीयू और वाईएसआरसीपी का भी समर्थन मिल गया है. इससे साफ हो गया है कि लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बीजेपी इस बिल को आसानी से पास करा लेगी.

वहीं, दिल्ली ऑर्डिनेंस पर बीजेपी का समर्थन कर रही बीजू जनता दल (BJD) और जगन मोहन रेड्डी की की पार्टी  YSRCP को आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं है, वह उनके राज्य में उनकी सरकार गिराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ेगी.

एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस समेत कुछ अन्य दल संसद में बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. इन पार्टियों के अपने राजनीति हित हो सकते हैं, लेकिन जब बीजेपी को इनकी सरकारें गिराने का अवसर मिलेगा तो वो ऐसा करने में जरा भी नहीं हिचकेगी.

बता दें कि मंगलवार को बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा था कि उनकी पार्टी दिल्ली सर्विस बिल पर  केंद्र सरकार का समर्थन करेगी. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम दिल्ली ऑर्डिनेंस पर बीजेपी का समर्थन करने को लेकर बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर जमकर बरसे.

पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि मैं यह समझ सकता हूं कि बीजेपी के सांसद दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल का समर्थन कर रहे हैं लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि बीजेडी और वाईएसआरसी दलों को इस बिल में क्या अच्छाइयां दिखाई दीं.

मालूम को कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को इस विवादित बिल (दिल्ली ऑर्डिनेंस) को लोकसभा में पेश किया था.

क्या है केंद्र सरकार का यह अध्यादेश
इस अध्यादेश के तहत अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर आखिरी फैसला लेने का अधिकार उपराज्यपाल को वापस दे दिया गया है. आम आदमी पार्टी इस बिल का लगातार विरोध कर रही है और विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर राज्य सभा में इस बिल को पास कराने की पुरजोर कोशिश कर रही है.