menu-icon
India Daily

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, इन राज्यों में 10 जनवरी तक भारी बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक कई राज्यों में शीतलहर, घने कोहरे और दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे जनजीवन और यातायात पर असर पड़ सकता है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, इन राज्यों में 10 जनवरी तक भारी बारिश का अलर्ट
Courtesy: social media

Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं बारिश के आसार बने हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 10 जनवरी तक का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के साथ-साथ दक्षिणी राज्यों में गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में मौसम कई क्षेत्रों में चुनौती बढ़ा सकता है.

उत्तर और पूर्वी भारत में शीतलहर का असर

उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 जनवरी के बीच छत्तीसगढ़ और 6 से 7 जनवरी तक झारखंड में शीतलहर चल सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी ठंड का प्रभाव महसूस किया जाएगा, जबकि बिहार और मध्य प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

दक्षिणी राज्यों में मौसम एक अलग रूप ले सकता है. आईएमडी ने बताया है कि 8 और 9 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे स्थानीय जलभराव की स्थिति बन सकती है.

झारखंड, यूपी और राजस्थान की स्थिति

झारखंड में शीतलहर के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है और 6 जनवरी को भी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, हालांकि इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और घने कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का असर कई दिनों तक बना रह सकता है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी

पहाड़ी इलाकों में मौसम और सख्त हो सकता है. 6 जनवरी को उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी तरह का मौसम रह सकता है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की चेतावनी भी दी गई है.

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में ठंड का कहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. 6 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में 6 से 9 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.