menu-icon
India Daily

देश में मौसम ले रहा करवट, कहीं धूप तो कहीं हल्की बारिश; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने के आसार हैं. यूपी में कुछ जगह हल्की बारिश, जबकि बिहार में मौसम स्थिर रहेगा. नवंबर की शुरुआत तक उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
weather India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है और अब ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय सिहरन महसूस हो रही है. लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. देश के कई हिस्सों में बदलते मौसम के साथ ठंड धीरे-धीरे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. नवंबर की शुरुआत तक उत्तर भारत में ठंड का असर और गहराने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. सुबह के समय हल्की धुंध के साथ आसमान साफ रहेगा जबकि दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?

हवाएं सुबह के समय 5 किमी प्रति घंटे और दोपहर में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार 1 नवंबर से ठंड में और इजाफा हो सकता है क्योंकि चक्रवात मोंथा का असर राजधानी के मौसम पर देखने को मिल सकता है.

उत्तर प्रदेश में कैसी होगी मौसम की स्थिति?

उत्तर प्रदेश में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. यहां सुबह और शाम के समय हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बिहार में कैसी होगी मौसम की स्थिति?

बिहार में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा. हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

क्या महाराष्ट्र और गुजरात में है बारिश की संभावना?

महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है. वहीं गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में कैसा रहेगा आज का मौसम?

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. हालांकि 29 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा.