menu-icon
India Daily

बारिश-तूफान और बर्फबारी से बदलेगा मौसम, उत्तर भारत में लौटेगी कड़ाके की सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में मौसम बिगड़ा रहेगा. यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फबारी और तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ने की संभावना है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
बारिश-तूफान और बर्फबारी से बदलेगा मौसम, उत्तर भारत में लौटेगी कड़ाके की सर्दी
Courtesy: grok

नई दिल्ली: देश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल, बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड को और तेज कर दिया है, जबकि मैदानी राज्यों में कोहरा और सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे मौसम के लिहाज से अहम रहने वाले हैं.

उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत इस समय घने बादलों की गिरफ्त में है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. धूप न निकलने से ठंड बढ़ेगी और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.

दिल्ली-एनसीआर: ठंड बढ़ाएंगे बादल और हवाएं

दिल्ली-एनसीआर में हाल की बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ठंडा हो गया है. हल्की से मध्यम हवाएं चलने से गलन महसूस की जा रही है. हालांकि तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर है, लेकिन बादलों के कारण ठंड का असर ज्यादा लग रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह-शाम कोहरा दिखाई दे सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी खराब मौसम की चेतावनी दी है. तराई क्षेत्रों में असर अधिक रहने की संभावना है. वहीं बिहार के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य जिलों में बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद तापमान गिरने से सर्दी तेज हो सकती है.

पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड के कई जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

कश्मीर में माइनस में तापमान

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में भारी बर्फ की चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.