प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. अपनी यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान दौरे के दौरान उनका ध्यान दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आगे बढ़ाने पर रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में इस साझेदारी ने स्थिर और उल्लेखनीय प्रगति की है और अब इसे और गहराई देने का समय है .
जापान से यात्रा पूरी करने के बाद वे चीन जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वे विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.
PM Modi departs for Japan to attend 15th India-Japan Annual Summit
Read @ANI Story | https://t.co/LDZaAWiq6R#PMModi #Japan #Tokyo #IndiaJapanAnnualSummit pic.twitter.com/2lcXJkQIGG— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2025Also Read
- Sarkari Naukri: BPSC ने 218 पदों पर निकाली वैकेंसी, सवा लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन
- कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कृषि, ख़ाद्य स्पलाई और मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ खरीद संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
- पंजाब सरकार की मानवीय पहल, सीएम, मंत्री सहित सभी AAP विधायक बाढ़ राहत के लिए दान करेंगे एक महीने की सैलरी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात होगी, जिससे आपसी सहयोग को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा न केवल भारत के राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को मजबूत करेगी बल्कि एशिया सहित वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा और सतत विकास को भी बढ़ावा देगी. उनके अनुसार, इन मुलाकातों से ऐसा सहयोग स्थापित होगा जो क्षेत्रीय स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए लाभकारी साबित होगा.
Departure Statement by PM Narendra Modi on the eve of his visit to Japan & China reads, "... During my visit to Japan, we would focus on shaping the next phase in our Special Strategic and Global Partnership, which has made steady and significant progress over the past eleven… pic.twitter.com/ny9Cb5sdvb
— ANI (@ANI) August 28, 2025