मोहन भागवत ने देश के 5 बड़े मुद्दों पर दुनिया को बताया संघ का स्टैंड?


Sagar Bhardwaj
2025/08/28 23:26:42 IST

RSS के 100 साल पर बोले भागवत

    RSS के 100 साल पूरे होने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

Credit: x

बीजेपी से रिश्ते पर रखे विचार

    उन्होंने रिटायरमेंट,बीजेपी और संघ के रिश्ते, घुसपैठ, जनसंख्या और इस्लाम पर विचार साझा किए.

Credit: x

इस्लाम हमेशा भारत में रहेगा

    मोहन भागवत ने कहा, ''इस्लाम जब पहले दिन भारत में आया, तभी से यह यहां है और आगे भी रहेगा."

Credit: x

क्या 75 साल पर भागवत रिटायर होंगे?

    सवाल पर भागवत ने कहा- मैंने ये नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी और को रिटायर हो जाना चाहिए.

Credit: x

संघ और बीजेपी के बीच रिश्ता

    भागवत ने कहा- 'सिर्फ इस सरकार के साथ नहीं, हर सरकार के साथ हमारा अच्छा समन्वय रहा है... कहीं कोई झगड़ा नहीं है...'

Credit: x

त्योहार के दौरान मांसाहार पर क्या बोले

    किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे, समझदारी इसमें है कि एक दो दिन इन चीजों से परहेज किया जाए.

Credit: x

'तीन बच्चे होने चाहिए'

    देश हित के लिए हर किसी को तीन बच्चे पैदा करने चाहिए.

Credit: x
More Stories