menu-icon
India Daily

आंखों में मिर्च डाली और चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला, बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शराबी पिता बादाम सिंह कुशवाहा ने विवाद के दौरान अपनी 24 वर्षीय बेटी रानी कुशवाहा की चाकू से हमला हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
victim
Courtesy: social media

Father Kills Daughter In MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जनकगंज थाना क्षेत्र में एक शराबी पिता ने विवाद के दौरान अपनी 24 वर्षीय बेटी रानी कुशवाहा की आंखों में मिर्ची डालकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ग्वालियर के जनकगंज क्षेत्र में रहने वाले बादाम सिंह कुशवाहा ने शनिवार को अपनी बेटी रानी के साथ विवाद के दौरान बेरहमी दिखाते हुए उसकी आंखों में मिर्ची डाली और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली. वारदात के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पृष्ठभूमि और आदतें

रानी की मां भगवती बाई ने बताया कि आरोपी पिता शराब का आदी था और अक्सर नशे में बेटी से झगड़ता रहता था. वह घर की किराने की दुकान से जबरन पैसे निकालकर शराब पीता था. लॉकडाउन के दौरान हुए एक्सीडेंट में उसका पैर दिव्यांग हो गया, जिसके बाद वह घर पर ही रहने लगा और धीरे-धीरे शराब की लत का शिकार हो गया.

बेटी का पेशा और पारिवारिक स्थिति

रानी कुशवाहा घर पर सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी. उसके पिता पहले ऑटो चलाते थे, लेकिन एक्सीडेंट के बाद काम नहीं कर पाए. शराब की आदत ने पिता को इतना हावी कर लिया कि उसने अपनी ही बेटी की हत्या जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पड़ोसियों और परिवारजनों का कहना है कि परिवार में अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि बाप-बेटी के बीच विवाद बढ़ने पर आरोपी ने चाकू से हमला किया. घायल रानी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी झगड़े का आदी था और घरेलू हिंसा के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.