Abhishek Sharma World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली है. एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में अभिषेक ने न सिर्फ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा, बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 50 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बाएं हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
अभिषेक शर्मा ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर धाला बोल दिया. पावरप्ले सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों को चुन-चुनकर मारा. अभिषेक ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए महज 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने टी20 में सबसे कम गेंद में पचास छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड बना दिया. अभिषेक ने महज 331 गेंदों में पचास टी20 छक्के लगाए. अभिषेक ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस का रिकॉर्ड तोड़ा है. लुईस ने 366 गेंदों में छक्कों की फिफ्टी कंप्लीट की थी.
अभिषेक और शुभमन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के समाने 172 रनों का टारगेट रखा. लेकिन अभिषेक और शुभमन की जोड़ी ने चेज के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. अभिषेक ने पावरप्ले के दौरान शाहीन अफरीदी पर हमला बोलते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया.
अभिषेक ने 24 गेंदों में ठोकी फिफ्टी
उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मात्र 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्कोर 50 रन तक पहुंचा, लेकिन असली कमाल तो छक्कों के आंकड़े में हुआ. अभिषेक की इस पारी में शुभमन गिल का भी अहम योगदान रहा.