menu-icon
India Daily

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, नग्न आंखों से देखने की ना करें गलती, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

यह आंशिक सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 21 सितंबर को रात 10:59 बजे शुरू हो चुका है और 22 सितंबर को तड़के 3:23 बजे खत्म होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Last Solar Eclipse of 2025 to Dazzle Skies on September 21
Courtesy: x

Solar Eclipse: 21 सितंबर 2025 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होने जा रहा है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और कुछ अन्य क्षेत्रों में दिखाई देगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखेगा क्योंकि यह रात के समय होगा. खगोल प्रेमी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के जरिए इस खगोलीय घटना का आनंद ले सकते हैं. हालांकि नंगी आंखों से इस सूर्य ग्रहण को देखना हानिकारक हो सकता है, ऐसे में सूर्य ग्रहण देखने के लिए अच्छे चश्मे पहनें.

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

प्रकृति का अद्भुत नजारा, सूर्य ग्रहण, एक बार फिर खगोल प्रेमियों के लिए उत्साह लेकर आ रहा है. 21 सितंबर 2025 को होने वाला यह आंशिक सूर्य ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. जब चंद्रमा पृथ्वी और सूरज के बीच आता है, तो सूरज का कुछ हिस्सा ढक जाता है, जिससे यह खगोलीय घटना बनती है. हालांकि भारत में यह नजारा नहीं दिखेगा, लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में लोग इस घटना के गवाह बनेंगे. आइए, इस ग्रहण के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सूर्य ग्रहण का समय

यह आंशिक सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 21 सितंबर को रात 10:59 बजे शुरू होगा और 22 सितंबर को तड़के 3:23 बजे खत्म होगा. ग्रहण का चरम बिंदु, जब चंद्रमा सूरज के अधिकांश हिस्से को ढकेगा, रात 1:11 बजे होगा. अंटार्कटिका में यह सुबह 4:49 से शाम 6:53 तक, ऑस्ट्रेलिया में सुबह 6:13 से 7:36 तक और न्यूजीलैंड में सुबह 5:41 से 8:36 तक दिखाई देगा.

कहां दिखेगा ग्रहण?

यह ग्रहण अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. भारत में सूर्यास्त के बाद होने के कारण यह दिखाई नहीं देगा. खगोल प्रेमी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे स्पेस.कॉम या अन्य लाइव स्ट्रीमिंग साइट्स के जरिए इस घटना को देख सकते हैं.

नग्न आंखों से देखना खतरनाक

इस सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखने की गलती ना करें. ऐसा करना आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह अर्ध सूर्य ग्रहण है. पूर्ण सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को पूरा ढक लेता है तब चश्मा हटाया जा सकता है लेकिन आंशिक ग्रहण में यह लागू नहीं होगा.