menu-icon
India Daily

Diwali School Holidays 2025: छात्रों के लिए खुशखबरी! दिवाली और छठ पर 12 दिन तक का अवकाश, जानें आपके राज्य में कब बंद रहेंगे स्कूल

Diwali School Holidays 2025: पूरे देश में रोशनी का त्यौहार दिवाली धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर देशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित किए जा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में 19 से 23 अक्टूबर 2025 तक अवकाश रहने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diwali School Holidays 2025
Courtesy: Social Media

Diwali School Holidays 2025: दिवाली 2025 करीब है और पूरे देश में रोशनी का यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर देशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में भी दीपावली और गोवर्धन पूजा को लेकर स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल तय हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में 19 से 23 अक्टूबर 2025 तक अवकाश रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर का दिवाली अवकाश शेड्यूल

  • दिल्ली: 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी होगी.
  • नोएडा: स्कूल 20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
  • गुरुग्राम: 19 से 23 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी, जिससे छात्रों को लंबा त्योहार अवकाश मिलेगा.

उत्तर प्रदेश

स्कूल 20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. 9 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के साथ छात्रों को कुल 5 दिन का अवकाश मिलेगा. स्कूल 24 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे.

हरियाणा

हरियाणा के स्कूलों में दिवाली की छुट्टियां 19 से 23 अक्टूबर, 2025 तक रहेंगी.
इससे छात्रों को लगातार 5 दिन का त्योहार अवकाश मिलेगा.

राजस्थान

राजस्थान में सबसे लंबी दिवाली छुट्टियां घोषित की गई हैं.
स्कूल 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बंद रहेंगे — यानी 12 दिन की छुट्टी.

बिहार

बिहार में दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए स्कूल 18 से 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
यह विस्तारित अवकाश छात्रों को दोनों प्रमुख त्योहारों का आनंद लेने का अवसर देगा.

पश्चिम बंगाल

 यहां पूजा की छुट्टियां पहले से जारी हैं. प्राकृतिक आपदाओं के कारण छुट्टियां 24 सितंबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई हैं. दुर्गा पूजा और काली पूजा मिलाकर छात्रों को लगभग एक महीने की छुट्टी मिल रही है.

कर्नाटक

शिक्षकों को राज्य के सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण में भाग लेने की अनुमति के चलते स्कूल 18 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा, 20 अक्टूबर (नरक चतुर्दशी) और 22 अक्टूबर (बलिपद्यामी/दिवाली) को भी स्कूल बंद रहेंगे.

जम्मू और कश्मीर

यहां मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियों की घोषणा अभी लंबित है. जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण स्कूल संचालन प्रभावित है. प्रशासन जल्द ही मौसम के अनुसार आधिकारिक अवकाश अधिसूचना जारी करेगा.

ओडिशा

ओडिशा में 20 अक्टूबर को दीपावली और काली पूजा के उपलक्ष्य में स्कूल बंद रहेंगे.

असम

असम सरकार द्वारा भी 20 अक्टूबर को दिवाली और काली पूजा के अवसर पर एक दिन की छुट्टी घोषित किए जाने की संभावना है.

दीपावली और काली पूजा

भारत में दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. उत्तर भारत में जहां दिवाली मुख्य रूप से भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़ी है, वहीं पूर्वी भारत खासकर पश्चिम बंगाल और असम में यह काली पूजा के रूप में मनाई जाती है.