menu-icon
India Daily

'पुलिस के मजाक से बौखलाए भाई ने उसे मार डाला', प्रेमी के शव से 'शादी' करने वाली युवती का खुलासा

नांदेड़ में जाति के आधार पर हुए ऑनर किलिंग मामले ने सनसनी फैला दी है. गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि पुलिस के ताने पर उसके भाई ने प्रेमी सक्षम टाटे की हत्या की. घटना के बाद 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए. वह न्याय की मांग कर रही है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Nanded Honor Killing Case India Daily
Courtesy: Gemini AI

मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक खौफनाक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया, जहां 21 वर्षीय सक्षम टाटे को उसकी प्रेमिका आचल ममिलवार के परिवार ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आचल ने ऐसा दावा किया जिसने पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया है. 

उसने कहा कि पुलिस ने उसके भाई को यह ताना मारा कि झूठा केस दर्ज कराने से बेहतर है, पहले उसे मारकर ही आओ. आचल का आरोप है कि उसके भाई ने इस बात को चुनौती की तरह लिया और सक्षम की हत्या कर दी.

प्रेमी के खून से प्रेमिका ने भरी मांग

अपने प्रेमी की मौत के बाद आचल ने उसके शरीर के खून को माथे पर सिंदूर की तरह लगाया और उसके परिवार के साथ जीवनभर रहने की कसम खाई. उसने कहा कि सक्षम अब दुनिया में नहीं है, लेकिन मैं हमेशा उसकी हूँ. मैं उसकी मां के साथ ही रहूंगी. आचल ने बताया कि वे दोनों पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उसके परिवार को शादी से सख्त एतराज था क्योंकि सक्षम अनुसूचित जाति से था.

12 घंटे में 8 लोग गिरफ्तार

नांदेड़ पुलिस ने सक्षम टाटे की हत्या के 12 घंटे के भीतर आचल के पिता गजानन ममिलवार, दोनों भाइयों साहिल और हिमेश समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सक्षम की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

हत्या की वारदात कैसे हुई

मामला गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे का है. आचल के परिवार को जैसे ही पता चला कि सक्षम इलाके में है, वे कई लोगों के साथ उसकी तलाश में निकले.
आरोप है कि पहले उसे गोली मारी गई और बाद में बड़े पत्थर से हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी गई. गवाहों के अनुसार, पूरी घटना इतनी अचानक हुई कि कोई बीच-बचाव करने का मौका ही नहीं मिला.

पुलिस पर सवाल 

आचल ने इसका खुलासा किया कि हत्या वाले दिन सुबह उसका भाई उसे पुलिस स्टेशन ले गया था ताकि सक्षम के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया जा सके. उसके अनुसार जब मैंने केस दर्ज करने से मना किया तो पुलिसवालों ने मेरे भाई से कहा कि केस क्या करोगे? उसे मार क्यों नहीं देते? इस बात ने भाई को उकसाया और कुछ ही घंटों बाद सक्षम की जान ले ली गई.

जाति आधारित नफरत ने छीनी जिंदगी 

आचल और सक्षम दोनों का बैकग्राउंड पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज था, लेकिन रिश्ते का विरोध केवल जाति आधारित था. आचल के अनुसार मेरे परिवार ने कहा था कि अगर सक्षम मुझसे शादी करना चाहता है तो उसे धर्म बदलना होगा. वह इसके लिए भी तैयार था, फिर भी मेरा परिवार उसे मारने का इन्तजार कर रहा था.