menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में उमस बरकरार, उत्तर भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश; रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की उम्मीदों के बावजूद उमस भरी गर्मी कायम है. उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं. राजस्थान, केरल और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Heavy rain
Courtesy: Social Media

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज हल्की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन आसमान में बादलों की हलचल के बावजूद वर्षा नहीं हो रही. वहीं दिन में तेज धूप और नमी के चलते लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है.

इसके विपरीत, उत्तर भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. बिहार में पटना समेत 20 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. वहीं झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है.

भारी बारिश की चेतावनी 

राजस्थान में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.

अमरनाथ यात्रा स्थगित 

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को गुरुवार को स्थगित कर दिया गया. पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से यात्रा रोक दी गई है. रास्तों की मरम्मत के लिए सीमा सड़क संगठन की टीमें तैनात की गई हैं ताकि शुक्रवार से यात्रा दोबारा शुरू की जा सके.

भूस्खलन और जलभराव की स्थिति 

केरल में भारी बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कोझिकोड में भूस्खलन हुआ है और कई घरों में पानी घुस गया है. कासरगोड जिले में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.