गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे ने देश को गमगीन कर दिया. इस कभी न भूल पाने वाले हादसे में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर, जो फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे, की भी जान चली गई. यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर 242 यात्रियों के साथ लंदन जा रही थी, जो टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
विक्रांत मैसी का भावुक पोस्ट
कैसे और कब हुआ हादसा
फ्लाइट AI-171 ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और 1:39 बजे मेडे कॉल जारी किया. इसके तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर में एक इमारत से टकराकर आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलता हुआ मलबा और भयावह दृश्य दिखाई दे रहे हैं.
एक मात्र व्यक्ति बचा जीवित
गांधीनगर से एनडीआरएफ की तीन टीमें और वडोदरा से अतिरिक्त तीन टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. 38 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश इस हादसे में एकमात्र जीवित बचे, जिन्हें चोटों के साथ असरवा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.