menu-icon
India Daily

दिल्ली के सिविल लाइन्स में डबल मर्डर से सनसनी, 22 वर्षीय महिला और बच्ची की गला रेतकर हत्या

दिल्ली के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महिला और उसकी सहेली की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना महिला के घर में हुई, जहां दोनों के शव मिले. फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है और हत्या का आरोपी अब तक फरार है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Civil Lines double murder
Courtesy: Social Media

दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में सोमवार को दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी. पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय एक महिला और उसकी सहेली की मासूम बेटी का शव उसी महिला के घर से बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में दोनों की गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सोमवार सुबह सिविल लाइन्स इलाके के एक फ्लैट से दो शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि 22 वर्षीय महिला अपने बेडरूम में मृत पड़ी थी, वहीं कुछ ही दूरी पर एक बच्ची का भी शव पड़ा मिला. महिला की पहचान प्रिया के रूप में हुई है और बच्ची उसकी सहेली की बताई जा रही है, जो किसी कारणवश प्रिया के पास ही रुकी हुई थी.

क्राइम ब्रांच की यूनिट भी मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की यूनिट भी मौके पर पहुंची. घर के दरवाजे अंदर से बंद नहीं थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा जान-पहचान वाला हो सकता है या फिर हत्या के बाद बाहर से दरवाजा बंद नहीं किया गया.

घटना स्थल से हथियार बरामद

प्रारंभिक जांच में कोई लूटपाट की बात सामने नहीं आई है. पुलिस को घटनास्थल से चाकू जैसा धारदार हथियार बरामद हुआ है, जिससे हत्या की गई होने की संभावना है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या का संदिग्ध फरार

पुलिस का कहना है कि हत्या का संदिग्ध अब भी फरार है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच भी शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्यारे तक पहुंचा जा सके. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषी को पकड़ लिया जाएगा.