menu-icon
India Daily

151 MP, MLA पर महिलाओं के खिलाफ अपराध तो 16 पर बलात्कार के दर्ज हैं मामले, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार देश भार में 151 सांसद और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध तो 16 पर बलात्कर के मुकदमें दर्ज हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime
Courtesy: Social Media

एक चुनाव अधिकार संस्था की हालिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में देशभर में 151 ऐसे सांसद और विधायक हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का मामला दर्ज है. इस बात को सांसदों और विधायकों ने अपने चुनावी हलफनामों में घोषणा की है. इसमें पश्चिम बंगाल के सबसे ज्यादा सांसद शामिल हैं. 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने इस डाटा का निकालने के लिए 2019 और 2024 के बीच हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान कैंडीडेट द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए मौजूदा सांसदों और विधायकों के 4,809 हलफनामों में से 4,693 का विश्लेषण किया. संस्था ने अपनी जांच में महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों का सामना कर रहे 16 सांसदों और 135 विधायकों की पहचान की

नंबर वन पर है पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के सबसे ज्यादा सांसद और विधायक महिलाओं के खिलाफ किए गए अपराध के आरोपों का सामना कर रहे हैं. राज्य के 25 मौजूदा सांसदों और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध या रेप करने का आरोप है. 

पश्चिम बंगाल के बाद आंध्र प्रदेश में 21 और ओडिशा में 17 सासंद और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुकदमे दर्ज हैं.  यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या और ठाणे में दो बच्चों के यौन उत्पीड़न को लेकर देशभर में व्यापाक तौर पर विरोध प्रदर्शन जारी है. 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार 16 मौजूदा सांसद और विधायक हैं जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के बलात्कार से संबंधित मुकदमा दर्ज है. उन्होंने खुद ही चुनाव के घोषणा पत्र में मामलों की घोषणा की. इसके तहत न्यूनतम 10 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है. इनमें से दो सांसद और 14 विधायक हैं.

बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसद और विधायकों पर दर्ज हैं मामले

इन आरोपों में पीड़ित के खिलाफ बार-बार अपराध करना शामिल है, जो इन मामलों की गंभीरता को और भी अधिक रेखांकित करता है. इस रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी BJP के 54 सांसदों और विधायक ऐसे हैं जिन महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का केस चल रहा है. वहीं, कांग्रेस के 23 और 23 और तेलुगु देशम पार्टी के 17  सांसद और विधायक हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का मुकदमा दर्ज है.