भारत के युवा स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं. सही डाइट के साथ योगा और एक्सरसाइज कल्चर भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है. ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और माइग्रेन के अलावा अलग-अलग की दुर्लभ बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है.
पहले के समय में कैंसर और हार्ट अटैक भी काफी कम लोगों को होता था. लेकिन आज कल यह बेहद ही आम हो चुका है. हालांकि अभी भी कुछ ऐसे रेयर बीमारियां हैं, जिनके बारे में शायद आप ना जानते हो. रेयर बीमारियां उन बीमारियों को कहते हैं, जिससे बहुत कम लोग प्रभावित होते हैं. कई बीमारी तो ऐसी भी है, जिसका इलाज भी नहीं मिल पाया है. तो चलिए जानते हैं उन रेयर बीमारियों के बारे में.
इस डेफिशिएंसी को ना केवल भारत में बल्कि पूरे दुनिया में दुर्लभ माना जाता है. यह बीमारी शरीर में खास तरह के एंजाइम के कम हो जाने के कारण होता है. इसके कम होने की वजह से मांसपेशियों में अकड़न होता है. इतना ही नहीं लोगों को दौरे भी आते हैं. अब तक इस तरह का केवल एक मामला सामने आया है.
इसे एक तरह का न्यूरोमस्कुलर बीमारी बताया जाता है. इस बीमारी में इंसान की मांसपेशियां कमजोर होती रहती है. अब तक यह बीमारी केवल दो लोगों में ही देखा गया है, दोनों पीड़ित जुड़वा बहन है.
यह एक तरह की अजीब तरह की बीमारी है. जिसमें बच्चे अपने समय से पहले बुढ़े हो जाते हैं. दो से चार साल के बच्चों की त्वचा पर झुर्रियां आ जाती है. बालें झड़ने लगती और बच्चे बिल्कुल बुजुर्गों की तरह दिखने लगते हैं.
कहा जाता है कि इंसान हो या जानवर सभी के रगो में एक जैसे खून होते हैं. लेकिन इस बीमारी से पीड़ित लोगों का खून नीले रंग का हो जाता है. शरीर में खास तरह से हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे शरीर पीला पड़ जाता है.
लोगों को कई तरह के खाने से परहेज होता है. लेकिन इस बीमारी से जूझ रहे लोग पानी के संपर्क में आते ही खुजली से परेशान होने लगते हैं. ऐसे में उन्हें पसीने, बारिश और बर्फ सभी से परेशानी होती है.
इस बीमारी में पीड़ित अपनी भाषा भूल कर कुछ अलग तरीके से बोलने लगता है. ऐसी समस्या अक्सर दिमाग पर गहरी चोट लगने के बाद आती है.
यह एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी है. जिसमें मांसपेशियां धीरे-धीरे हड्डियों में बदलने लगती है और पूरा शरीर जकड़ जाता है. इससे जीभ और आंखों की मांसपेशियां बुरी तरह प्रभावित होती हैं.