menu-icon
India Daily

वेनेजुएला के बाद अब ग्रीनलैंड पर अमेरिका की नजर? डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व सलाहकार का दावा!

वेनेजुएला के बाद अमेरिका ग्रीनलैंड पर भी कब्जा चाहता है. किलर मिलर के विवादित पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
वेनेजुएला के बाद अब ग्रीनलैंड पर अमेरिका की नजर? डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व सलाहकार का दावा!
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर, वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपने गिरफ्त में लिया. अमेरिका के इस एक्शन के बाद कहा जा रहा है कि अमेरिका डेनिश इलाकों पर कब्जा करने की तैयारी है. इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और इमिग्रेशन जार स्टीवन मिलर की पत्नी केटी मिलर के ने विवादित पोस्ट शेयर किया है. 

स्टीवन मिलर की पत्नी केटी मिलर ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के घंटों बाद ग्रीनलैंड का एक भड़काऊ नक्शा पोस्ट किया. इस पोस्ट में ग्रीनलैंड पर अमेरिकी झंडा लिपटा हुआ था और उस पर 'जल्द ही' लिखा था. इस पोस्ट की वजह से वाशिंगटन में चर्चा शुरू हो गई. बता दें कि केटी मिलर ट्रंप व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति माइक पेंस के लिए कम्युनिकेशन डायरेक्टर के तौर पर काम किया था और दूसरे में DOGE सलाहकार थीं. 

केटी के पोस्ट से मचा बवाल

केटी मिलर द्वारा इस पोस्ट शेयर करने पर अमेरिका में राजदूत जेस्पर मोलर सोरेनसेन ने फटकार भी लगाई है. उन्होंने मिलर के इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए दोनों देशों के बीच स्थापित रक्षा संबंधों को याद दिलाया. सोरेनसेन ने अमेरिका और डेनमार्क साम्राज्य के बारे में एक दोस्ताना याद दिलाया. उन्होंने लिखा कि हम करीबी सहयोगी हैं और हमें इसी तरह एक साथ काम करते रहना चाहिए. अमेरिकी सुरक्षा ग्रीनलैंड और डेनमार्क की सुरक्षा भी है. उन्होंने आगे कहा कि ग्रीनलैंड पहले से ही नाटो का हिस्सा है.डेनमार्क साम्राज्य और संयुक्त राज्य अमेरिका आर्कटिक में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करते हैं. ग्रीनलैंड के प्रीमियर, जेन्स फ्रेडरिक नीलसन ने कहा कि इससे कुछ भी नहीं बदलता है. हमारा देश बिक्री के लिए नहीं है, और हमारा भविष्य सोशल मीडिया पोस्ट से तय नहीं होता है.

डोनाल्ड ट्रंप के पुराने बयान

जेन्स फ्रेडरिक नीलसन ने आगे कहा कि यह तस्वीर अपमानजनक है. राष्ट्रों और लोगों के बीच संबंध आपसी सम्मान और अंतरराष्ट्रीय कानून पर बनते हैं, न कि ऐसे प्रतीकात्मक इशारों पर जो हमारी स्थिति और हमारे अधिकारों की अवहेलना करते हैं. हालांकि मिलर की इस पोस्ट के बाद डोनाल्ड ट्रंप के दो हफ्ते पहले का एक बयान सामने आ रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की ज़रूरत है और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने वेनेजुएला पर हमले के बाद कहा था कि ट्रंप सिर्फ बात नहीं करते. मार्को ने कहा कि अगर वह कहते हैं कि वह किसी चीज़ को लेकर गंभीर हैं, तो उनका मतलब वही होता है.