मुंबई: बॉलीवुड की सबसे बड़ी और भरोसेमंद अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण आज 40 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था. चार दशक पूरे करने के साथ ही दीपिका का करियर भी एक ऐसे मुकाम पर है जहां पहुंचना हर कलाकार का सपना होता है. उन्होंने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ और हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. आज दीपिका का नाम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे चर्चित चेहरों में लिया जाता है.
दीपिका पादुकोण ने साल 2006 में कन्नड़ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2007 में बॉलीवुड डेब्यू के साथ मिली. फिल्म ओम शांति ओम ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद दीपिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक हिट फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया. आज वह उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जिनकी मौजूदगी से ही फिल्म का स्तर बढ़ जाता है.
करीब 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दीपिका आज एक फिल्म के लिए 20 से 30 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. बड़े बजट की फिल्मों में उनकी फीस और भी बढ़ जाती है. प्रोड्यूसर्स के लिए दीपिका एक सुरक्षित निवेश मानी जाती हैं क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन करती हैं.
दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं. इस घर की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह घर समुद्र के किनारे स्थित है और इसमें हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. यह घर दीपिका और रणवीर की सफलता और उनकी शानदार जीवनशैली की पहचान बन चुका है.
दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति की बात करें तो विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया फिल्में हैं. इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड का प्रचार करती हैं जिससे उन्हें हर डील से करोड़ों की कमाई होती है. दीपिका का खुद का ब्यूटी और स्किन केयर ब्रांड भी है जो उनकी आय में लगातार इजाफा कर रहा है.