menu-icon
India Daily

'सिद्धार्थ को अंतिम विदाई में शामिल होने दें', मैनेजर के खिलाफ दर्ज FIR पर ज़ुबीन गर्ग की पत्नी का भावुक वीडियो वायरल

Zubeen Garg Wife Video: गायक ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने भावुक अपील की है कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस ली जाए और उन्हें गायक की अंतिम यात्रा में शामिल होने दिया जाए. गरिमा ने कहा कि सिद्धार्थ हमेशा ज़ुबीन के भाई जैसे रहे और इस कठिन घड़ी में उन्हें सहयोग की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zubeen Garg Wife Video
Courtesy: Instagram

Zubeen Garg Wife Video: पॉपुलर असमिया सिंगर ज़ुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान दर्दनाक निधन हो गया है. वह चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति देने गए थे. उनकी मौत के बाद आयोजक श्याम कानू महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

ज़ुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो संदेश में हाथ जोड़कर शांतिपूर्ण विदाई की अपील की. उन्होंने कहा, 'आप सभी ने ज़ुबीन को जीवन भर प्यार और आशीर्वाद दिया. मैं चाहती हूं कि उनकी अंतिम यात्रा भी उसी शांति और सम्मान के साथ पूरी हो.' उन्होंने यह भी बताया कि इस मुश्किल घड़ी में पुलिस और राज्य प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है.

मैनेजर सिद्धार्थ के लिए समर्थन

सिद्धार्थ शर्मा पर दर्ज एफआईआर पर गरिमा ने कहा, 'सिद्धार्थ हमेशा ज़ुबीन के लिए भाई जैसे रहे हैं. 2020 में जब ज़ुबीन को गंभीर दौरा पड़ा और लॉकडाउन में हमें मुंबई ले जाना पड़ा था, तब भी सिद्धार्थ ने हर जिम्मेदारी निभाई थी. उन्होंने हमारे खाने-पीने का ध्यान रखा और बस से उन्हें सुरक्षित वापस भी लाए.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)

गरिमा ने फैंस से अनुरोध किया कि वे सिद्धार्थ को दोषी न मानें. उन्होंने कहा, 'जब भी किसी ने सिद्धार्थ की आलोचना की, ज़ुबीन हमेशा उसके साथ खड़ा रहा. मैं आप सबसे हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं कि कृपया उन्हें अंतिम यात्रा में शामिल होने दें. कल मुझे अपने लोगों की जरूरत होगी और मुझे सिद्धार्थ का सहयोग चाहिए.'

जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा की तैयारी

ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार, 21 सितंबर की सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया. असम में उनके फैंस और चाहने वालों की भारी भीड़ उन्हें अंतिम विदाई देने उमड़ रही है.