Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में सुपर-4 मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं और उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाक को 7 विकेट से धूल चटाई थी. इस मैच का सबसे बड़ा विवाद उस समय हुआ, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले की वजह से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का विरोध हो रहा था लेकिन भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाक के खिलाफ खेलने की हरी झंडी दी थी. ऐसे में भारत के प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया था. इसके बाद अब एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं और देखना होगा कि इस मैच में दोनों टीमों के प्लेयर्स हाथ मिलाते हैं या नहीं.
14 सितंबर को हुए मुकाबले में हैंडशेक न करने के बाद काफी विवाद हुआ और पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी से गुहार लगाई थी. इसके बाद आईसीसी ने उनकी इस मांग को रिजेक्ट कर दिया था और फिर यूएई के खिलाफ इसी वजह से मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरु हुआ था, जहां पर पाकिस्तान ने दावा किया था कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली है.
अब सवाल उठता है कि क्या सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान एक-दूसरे से हाथ मिलाने वाले हैं? बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 'नो हैंडशेक' की नीति अपनाई है यानी उनके खिलाड़ी टीम इंडिया से हाथ नहीं मिलाएंगे.
ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले की तरह ही भारत ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे आगे आने वाले मैचों में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने वाले हैं. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबला खेलेंगे और हाथ नहीं मिलाएंगे. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है या फिर भारतीय टीम पहले मैच की तरह ही इस मुकाबले में भी एकतरफा जीत हासिल करेगी.