menu-icon
India Daily

जब अमिताभ बच्चन की वजह से कट गई थी जीनत अमान की फीस, बिग बी की किस हरकत की वजह से लगी थी फटकार?

जीनत अमान ने अपने करियर के दौरान कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. लेकिन एक बार अमिताभ बच्चन की देरी ने उन्हें बेवजह डांट दिला दी थी. जानें जीनत अमान की जिंदगी के उन किस्सों के बारे में जो आज भी फैंस को चौंका देते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zeenat Aman Birthday -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जीनत अमान आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. 19 नवंबर 1951 को मुंबई में जन्मी जीनत अमान सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के किस्सों के लिए भी जानी जाती हैं. हिंदी सिनेमा की शुरुआती ग्लैमरस हीरोइनों में शामिल जीनत ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने किस्से आज भी फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं.

कुछ समय पहले जीनत अमान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक बेहद दिलचस्प घटना साझा की थी. उन्होंने बताया कि एक रोज शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन लेट पहुंचे थे. आमतौर पर अमिताभ समय के बेहद पाबंद माने जाते हैं, लेकिन उस दिन वे करीब पैंतालीस मिनट देरी से आए. जीनत पहले से सेट पर मौजूद थीं और शूट के लिए तैयार थीं.

क्यों अमिताभ बच्चन की वजह से जीनत को पड़ी थी डांट?

लेकिन डायरेक्टर को ऐसा लगा कि शायद जीनत देर से आई हैं. बिना किसी जांच पड़ताल के उन्होंने सबके सामने जीनत को डांट दिया. जीनत इस वाकये से हैरान भी थीं और आहत भी. कुछ समय बाद अमिताभ को इस बात का एहसास हुआ कि उनकी देरी की वजह से जीनत को गलतफहमी में फटकार लगाई गई है. वे तुरंत डायरेक्टर को साथ लेकर जीनत से माफी मांगने आए. अमिताभ ने कहा कि गलती उनकी थी और जीनत से नाराज होना गलत है.

जीनत ने बताया कि उन्होंने फिल्म तो पूरी कर ली, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने उस डायरेक्टर के साथ दोबारा काम न करने का फैसला किया. यह घटना उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ गई.

कुर्बानी के दौरान काटी गई थी पेमेंट

जीनत अमान ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया था जो फिल्म कुर्बानी के सेट का था. जीनत ने बताया कि एक दिन वे शूटिंग पर एक घंटा देर से पहुंचीं. इस बार न तो किसी ने डांटा और न ही शोर मचाया. बल्कि फिरोज खान ने बहुत शांत स्वर में कहा कि बेगम आपको देर की कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके बाद उन्होंने सीधे जीनत की पेमेंट काट दी. जीनत ने कहा कि वह उनकी प्रोफेशनलिज्म और सख्ती का एक बड़ा सबक था.

फिल्मों में सफलता लेकिन निजी जीवन में दर्द

जहां फिल्मों में जीनत अमान का करियर शानदार रहा, वहीं निजी जिंदगी में उन्हें कई बड़े झटके मिले. उनकी पहली शादी एक्टर संजय खान से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद 1985 में उन्होंने एक्टर मजहर खान से शादी की. शादी के बाद शुरुआती समय सब ठीक रहा, लेकिन धीरे धीरे मजहर की सेहत को लेकर समस्याएं बढ़ती गईं.