menu-icon
India Daily

'ये आपकी शादी से लंबा चलेगा?' कॉन्डम ऐड में समय रैना ने अनुराग कश्यप को किया रोस्ट

अनुराग कश्यप इस ऐड को डायरेक्ट कर रहे हैं, और रैना एक्टर है. समय डायलॉग बोलते हुए उस कॉन्डम की खूबी को खामी में बदल दे रहे हैं. कई टेक्स हो चुके और ऐड नहीं शूट हो पा रहा. अनुराग कश्यप का सब्र टूट जाता है और वे समय रैना का कुर्सी में बांधकर खुद डॉयलोग बोलने लगते हैं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Samay Raina roasts Anurag Kashyap i
Courtesy: Social Media

कॉमेडियन समय रैना ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ एक कंडोम ब्रांड का ऐड किया है. Bold Care नाम का एक पर्सनल/सेक्शुअल केयर ब्रांड है. इसका ऐड पहले रणवीर सिंह और  Johnny Sins ने किया था. काफी वायरल ऐड था. अब इस ब्रांड ने नए कॉन्डम ऐड के लिए अनुराग कश्यप और समय रैना का कास्ट किया. 

इस एड को समय रैना ने लिखा है. कंडोम के इस ऐड की शुरुआत एक चुटीले अंदाज़ से होती है जहां कॉमेडियन समय रैना और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप व्यंग्य और तीखी नोकझोंक से भरपूर एक मज़ेदार बातचीत करते नजर आते हैं.

अनुराग कश्यप को समय रैना ने किया रोस्ट

अनुराग कश्यप इस ऐड को डायरेक्ट कर रहे हैं, और रैना एक्टर है. समय डायलॉग बोलते हुए उस कॉन्डम की खूबी को खामी में बदल दे रहे हैं. कई टेक्स हो चुके और ऐड नहीं शूट हो पा रहा. अनुराग कश्यप का सब्र टूट जाता है और वे समय रैना का कुर्सी में बांधकर खुद डॉयलोग बोलने लगते हैं. 

ये आपकी शादी से लंबा चलेगा ना?

जब अनुराग कश्यप डॉयलोग बोलते रहते हैं तो समय रैना पीछे से बोलते हैं अरे सर ये आपकी शादी से लंबा चलेगा ना? अनुराग कहते हैं इसके शो से तो लंबा चलेगा. ऐड मजेदार है मगर पब्लिक इसे देखकर हैरान है. सबको लग रहा है कि ये ऐड तो काफी ‘बोल्ड’ है. एक ने लिखा कि यकीन नहीं हो रहा कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया.