menu-icon
India Daily

Punjab Floods 2025: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पेश की इंसानियत की मिसाल, बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

पंजाब में 2025 की भयंकर बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचाई है. इस मुश्किल समय में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. रणदीप ने हाल ही में गुरदासपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Punjab Floods 2025
Courtesy: social media

Punjab Floods 2025: पंजाब में 2025 की भयंकर बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचाई है. इस मुश्किल समय में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. रणदीप ने हाल ही में गुरदासपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने ग्लोबल सिख्स फाउंडेशन के साथ मिलकर राहत कार्यों में हिस्सा लिया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

पंजाब में भारी बारिश और नदियों के उफान के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और अन्य जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कई गांव पानी में डूब गए, फसलें बर्बाद हो गईं और लोगों ने अपने घर खो दिए. इस संकट में कई बॉलीवुड सितारों ने पीड़ितों के लिए दान दिया और समर्थन जताया, लेकिन रणदीप ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में योगदान दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Global Sikhs (@theglobalsikhs)

रणदीप ने ग्लोबल सिख्स फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को खाना, पानी और अन्य जरूरी सामान बांटा. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां लोग उनकी इस नेक पहल की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रणदीप हुड्डा जैसे सितारे असली हीरो हैं, जो सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि जमीन पर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं.'

रणदीप का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि संकट के समय एकजुटता कितनी जरूरी है. पंजाब सरकार और कई एनजीओ भी राहत कार्यों में जुटे हैं, लेकिन सितारों की ऐसी सक्रिय भागीदारी लोगों में उम्मीद जगाती है. रणदीप पहले भी सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने साबित किया कि वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं. पंजाब की जनता इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर इस संकट से लड़ रही है.