menu-icon
India Daily

Ikk Kudi Release PostPones: शहनाज गिल ने पंजाब बाढ़ के कारण स्थगित की 'इक्क कुड़ी' की रिलीज, नई तारीख का किया ऐलान

बिग बॉस 13 की मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल अपनी नई पंजाबी फिल्म 'इक्क कुड़ी' के साथ बतौर निर्माता डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म पहले 19 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पंजाब में आई भीषण बाढ़ के कारण शहनाज ने इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया है. उन्होंने नई रिलीज तारीख 31 अक्टूबर 2025 घोषित की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ikk Kudi Release PostPones
Courtesy: social media

Ikk Kudi Release PostPones: बिग बॉस 13 की मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल अपनी नई पंजाबी फिल्म 'इक्क कुड़ी' के साथ बतौर निर्माता डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म पहले 19 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पंजाब में आई भीषण बाढ़ के कारण शहनाज ने इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया है. उन्होंने नई रिलीज तारीख 31 अक्टूबर 2025 घोषित की है.

बुधवार, 3 सितंबर को शहनाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए 'इक्क कुड़ी' की पूरी टीम ने फिल्म की रिलीज को 31 अक्टूबर 2025 तक स्थगित करने का फैसला किया है. हमें लगता है कि इस मुश्किल समय में अपने लोगों के साथ खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी है.' इस संदेश के साथ उन्होंने पंजाब के लोगों के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन जताया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

पंजाब में भारी बारिश और नदियों के उफान ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है. गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गांव जलमग्न हो गए हैं और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में शहनाज का यह कदम उनके संवेदनशील और जिम्मेदार व्यक्तित्व को दर्शाता है.

फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार

'इक्क कुड़ी' शहनाज के लिए एक खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें वह अभिनय के साथ-साथ निर्माण में भी शामिल हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन शहनाज के इस फैसले को उनके प्रशंसकों ने खूब सराहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शहनाज ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक नेकदिल इंसान भी हैं.'