Kiara Advani Upcoming Film: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ताजा खबरों के मुताबिक कियारा मशहूर अभिनेत्री और ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रही हैं. अगर यह डील पक्की हो जाती है, तो यह कियारा की हाल ही में हुई प्रेग्नेंसी के बाद उनकी पहली फिल्म होगी.
कियारा आडवाणी बनेंगी ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी
मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने 'बैजू बावरा', 'साहिब बीबी और गुलाम', और 'पाकीजा' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनकी जिंदगी न केवल उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है, बल्कि निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और दुखों के लिए भी. उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर लाना एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है और कियारा का इसमें शामिल होना फैंस के लिए रोमांचक खबर है.
इन फिल्मों से इंप्रेस कर चुकीं एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा इस बायोपिक के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं. वह इस किरदार को निभाने के लिए गहन तैयारी करना चाहती हैं, ताकि मीना कुमारी के जीवन और उनके भावनात्मक सफर को प्रामाणिक रूप से दर्शाया जा सके. कियारा की एक्टिंग का लोहा पहले ही 'कबीर सिंह', 'शेरशाह', और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में मनवाया जा चुका है और अब यह नया किरदार उनके करियर में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है.
बड़े बजट की फिल्म होगी
इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसमें मीना कुमारी के जीवन के हर पहलू को संवेदनशीलता के साथ दिखाया जाएगा. कियारा के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रेग्नेंसी के बाद कियारा का यह कमबैक दर्शकों के लिए खास होने वाला है. मीना कुमारी जैसे आइकॉनिक किरदार को पर्दे पर जीवंत करना आसान नहीं, लेकिन कियारा की प्रतिभा को देखते हुए उम्मीद है कि वह इस चुनौती को बखूबी निभाएंगी. बॉलीवुड में इस बायोपिक को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और सभी की नजर इस प्रोजेक्ट पर टिकी है.