Diljit Dosanjh Cryptic Post: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर के बाद कुछ लोग दिलजीत की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हानिया का फिल्म में होना कई लोगों को पसंद नहीं आया. इस बीच दिलजीत ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया.
'सरदार जी 3' की ट्रोलिंग के बीच दिलजीत दोसांझ ने क्रिप्टिक पोस्ट से किया हैरान
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'रिलीज से पहले सेंसर?' यह पोस्ट उनकी दूसरी फिल्म 'पंजाब 95' से जुड़ी थी, जो सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है. हालांकि कई लोगों ने इसे 'सरदार जी 3' के विवाद से जोड़कर देखा. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे दिलजीत का जवाब माना, तो कुछ ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'देश पहले है, पाजी. ऐसी कास्टिंग ठीक नहीं.' वहीं कुछ फैंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि कला को राजनीति से अलग रखना चाहिए.

Diljit post social media
बता दें कि 'सरदार जी 3' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत एक भूत शिकारी के किरदार में हैं. हानिया आमिर और नीरू बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी, क्योंकि भारत में इसे रिलीज नहीं किया जा रहा है. ट्रेलर भी भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न देने की मांग की है, जिसने विवाद को और हवा दी.
इस मुद्दे पर खुलकर नहीं दिया कोई बयान
दिलजीत ने अभी तक इस मुद्दे पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है. उनकी यह फिल्म उनकी लोकप्रिय फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसे दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन मौजूदा विवाद ने फिल्म की चर्चा को अलग दिशा दे दी है. अब देखना यह है कि दिलजीत इस स्थिति को कैसे संभालते हैं और क्या यह विवाद उनकी फिल्म की रिलीज को प्रभावित करेगा.