Panchayat 4 X Review: प्राइम वीडियो की पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून 2025 को रिलीज हो चुका है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और चंदन रॉय जैसे सितारों से सजी इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'पंचायत 4' को लेकर नेटिजन्स की राय मिली-जुली दिख रही है. आइए जानते हैं कि फैंस इस नए सीजन के बारे में क्या कह रहे हैं.
'पंचायत' सीजन 4 हुआ रिलीज
'पंचायत 4' की कहानी फुलेरा गांव में पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनिता राजवार) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है. अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी (जितेंद्र कुमार) की जिंदगी में भी नया मोड़ आता है, क्योंकि उनकी लव स्टोरी रिंकी (सानविका) के साथ आगे बढ़ती है. सीजन 3 के क्लिफहैंगर के बाद फैंस को इस सीजन से बड़ी उम्मीदें थीं.
चुनावी जंग मजेदार लेकिन...
एक्स पर कुछ यूजर्स ने सीजन की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, '#PanchayatSeason4 ने फिर दिल जीत लिया. किरदारों की सादगी और गांव का माहौल कमाल का है. जितेंद्र और चंदन रॉय ने शानदार अभिनय किया.' वहीं कुछ फैंस ने इसे भावनात्मक और मनोरंजक बताया. एक पोस्ट में लिखा, 'सीजन 4 में कॉमेडी कम है, लेकिन इमोशनल टच गजब का है. प्रहलाद का किरदार दिल को छू लेता है.'
#PanchayatSeason4 Review:-
(+):
✔️ Strong performances
✔️ Emotionally rich storyline
✔️ Love angle adds a nice touch 👀👌
(-):
⚠️ Feels boring in some parts, especially when compared to previous seasons..
⚠️Less comedy this time
⚠️Story feels dragged🥲...
My Rating :- 3.75/5 🌟 pic.twitter.com/LFB8OqLHOT
— 💤𝑺𝒂𝒏𝒋𝒂𝒚💤 (@SRKzSanjay) June 23, 2025
हालांकि कई नेटिजन्स को यह सीजन थोड़ा कमजोर लगा. एक यूजर ने लिखा, 'पहले तीन सीजन की तरह मजा नहीं आया. कहानी धीमी है और हंसी के पल कम हैं.' कुछ ने इसे 'बोरिंग' और 'खींचा हुआ' बताया. एक अन्य पोस्ट में कहा गया 'चुनाव की कहानी ज्यादा पॉलिटिकल हो गई. पुरानी पंचायत की वो बात नहीं रही.'
धत्त ससुरा.....
बनराक्स प्रधान बन गया 😊😊🙆🏻♂️#panchayatseason4
मीटिंग मीटिंग करते रहिए आप लोग #IranAttack#Iran #IsraelIranConflict #Israel #USattackIran पर 🙆🏻♂️😂😂#पंचायत#Panchayat #panchayatseason4 https://t.co/OvDfRrk5DL pic.twitter.com/epwWdcny4g
— सतीश शाक्य | Shatish Shakya (@shatish_shakya) June 23, 2025
कुछ फैंस ने सीरीज के अंत को भी निराशाजनक बताया, लेकिन रिंकी और सचिव जी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. कुल मिलाकर 'पंचायत 4' ने अपने किरदारों और फुलेरा की सादगी से दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन कॉमेडी की कमी और धीमी कहानी ने कुछ फैंस को निराश किया. अब नजरें सीजन 5 पर टिकी हैं.