menu-icon
India Daily

Vikram Gaikwad Died: कौन थे विक्रम गायकवाड़? जिनके निधन पर आमिर खान से लेकर रणवीर सिंह ने जताया शोक

विक्रम ने अपने करियर में हिंदी, मराठी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी कला का जादू बिखेरा और कई यादगार किरदारों को जिंदा किया. विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सरदार से की थी और जल्द ही वह बॉलीवुड में एक महत्वपूर्ण नाम बन गए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Vikram Gaikwad Died
Courtesy: social media

Vikram Gaikwad Died: विक्रम गायकवाड़ भारतीय सिनेमा के एक प्रसिद्ध और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट थे, जिनका 10 मई 2025 को मुंबई में 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. आमिर खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. 

निधन पर आमिर खान से लेकर रणवीर सिंह ने जताया शोक

विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सरदार से की थी और जल्द ही वह बॉलीवुड में एक महत्वपूर्ण नाम बन गए. उन्होंने '3 इडियट्स', 'दंगल', 'पीके', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', '83', 'संजू', 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी मेकअप कला ने किरदारों को न केवल विश्वसनीय बनाया, बल्कि उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया. 2012 में द डर्टी पिक्चर और 2014 में बंगाली फिल्म जातिश्वर के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा उन्होंने सात बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता, जो उनकी असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है.

'वह अपनी कला के सच्चे जादूगर थे'

आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पर लिखा 'विक्रम गायकवाड़ के निधन से हम गहरे दुख में हैं. दंगल, पीके, और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी. वह अपनी कला के सच्चे जादूगर थे. रणवीर सिंह ने भी 83 में उनके साथ काम को याद करते हुए उन्हें 'दादा' कहकर श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें 'चित्रपट का जादूगर' बताते हुए उनकी कला को सलाम किया.

ब्लड प्रेशर की समस्या को लेकर हुए थे भर्ती

विक्रम के छोटे भाई डॉ. प्रसन्ना परांजपे ने बताया कि वह तीन दिन पहले ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ गई. उनके अंतिम संस्कार शनिवार को दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किए गए. विक्रम गायकवाड़ का योगदान भारतीय सिनेमा में हमेशा याद रखा जाएगा.