menu-icon
India Daily

कब और कहां देख सकेंगे 74वीं मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले? यहां जानें सारी डिटेल्स

74वां मिस यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर 2025 को होगा. जगह है थाइलैंड का बैंकॉक के पास नॉन्थाबुरी में स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल. थाइलैंड में यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होगा, यानी भारत में इसे आप सुबह करीब 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
कब और कहां देख सकेंगे 74वीं मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले? यहां जानें सारी डिटेल्स
Courtesy: x

इस साल का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2025 बहुत जल्द होने वाला है. 74वीं मिस यूनिवर्स का भव्य आयोजन थाइलैंड में हो रहा है और पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हैं. भारत की तरफ से राजस्थान की खूबसूरत मनिका विश्वकर्मा देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अगर मनिका ताज अपने नाम कर लेती हैं, तो वो चौथी भारतीय होंगी जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता होगा. इससे पहले सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्ता (2000) और हरनाज़ संधू (2021) यह सम्मान जीत चुकी हैं.

कब और किस समय होगा फिनाले?

74वां मिस यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को होगा. जगह है थाइलैंड का बैंकॉक के पास नॉन्थाबुरी में स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल. थाइलैंड में यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होगा, यानी भारत में इसे आप सुबह करीब 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं. सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ मनिका को चीयर करने का मजा ही अलग होगा.

भारत में कहां देख सकते हैं लाइव?

अच्छी खबर यह है कि इस बार मिस यूनिवर्स 2025 का पूरा लाइव प्रसारण बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है. आपको कोई केबल चैनल या पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस मिस यूनिवर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाएं और लाइव स्ट्रीमिंग ऑन कर लें. लिंक यहां है: Miss Universe Official YouTube Channel. वहां प्लेलिस्ट में भी आपको आसानी से लाइव मिल जाएगा.

इस साल क्या है खास?

इस बार 130 से ज्यादा देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. नई थीम, शानदार नेशनल कॉस्ट्यूम, इवनिंग गाउन और सवाल-जवाब के राउंड देखने लायक होंगे. खास तौर पर भारतीय फैंस को मनिका विश्वकर्मा के नेशनल कॉस्ट्यूम और उनके जवाबों का इंतजार है. राजस्थानी कल्चर से प्रेरित उनका परफॉर्मेंस सबका दिल जीत सकता है. तो 21 नवंबर की सुबह 6:30 बजे अलार्म लगा लीजिए, मोबाइल-लैपटॉप तैयार रखिए और पूरी तरह से मनिका को सपोर्ट कीजिए. कौन जानता है, इस बार मिस यूनिवर्स का ताज फिर से भारत लौट आए.