menu-icon
India Daily

'मैं सच बोलूंगा तो चेहरा नहीं दिखा पाएंगे...', अनुराग कश्यप और अभय देओल का झगड़ा क्यों हो गया?

एक इंटरव्यू के दौरान अभय देओल ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को टॉक्सिक कहा था जबकि वह अनुराग के साथ साल 2009 की सुपरहिट फिल्म देव डी में काम कर चुके थे. अब अनुराग कश्यप ने अभय देओल द्वारा टॉक्सिक कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्टर पंकज झा के साथ हुए अपने विवाद के बारे में भी सफाई दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Anurag Kashyap, Abhay Deol
Courtesy: social media

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्टर अभय देओल आपसी मतभेदों के कारण एक दूसरे से अलग हो गए हैं. हालांकि इससे पहले दोनों ने साल 2009 की सुपरहिट फिल्म देव डी में एक साथ काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान अभय देओल ने अनुराग को टॉक्सिक तक कह दिया था. अब अनुराग कश्यप ने अभय के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. अनुराग ने कहा कि अगर मैंने सच बता दिया तो अभय किसी को अपना चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे.

आप रिश्तों को निभा नहीं पाते
जेनिस सिकेरा को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर-एक्टर से जब सवाल किया गया कि वह अपने रिश्तों को निभा नहीं पाते और पंकज झा के साथ भी उनका कुछ विवाद हुआ था. इस पर अनुराग ने कहा, 'मैं रिश्तों को निभाने में बुरा नहीं हूं. देव डी की शूटिंग के बाद से मैं अभय से नहीं मिला हूं. वह फिल्म के प्रमोशन में भी नहीं आए और उसके बाद उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. अगर वह मुझे टॉक्सिक कहते हैं तो यह उनका अपना मत है.'

मैंने सच बोल दिया तो...

'सच बोला नहीं जा सकता क्योंकि अगर मैंने सच बोल दिया तो वह अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. इसमें इतनी सच्चाई है कि अभय भी बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे और मैं भी इस पर बात नहीं करूंगा क्योंकि यह उनके लिए ठीक नहीं होगा.' 

पंकज झा मामले पर क्या बोले अनुराग

उन्होंने पंकज झा के साथ हुए विवाद पर भी अपनी बात रखी. बता दें कि अनुराग कश्यप ने पंकज झा को हटाकर पंकज त्रिपाठी को गैंग्स ऑफ वासेपुर में कास्ट कर लिया था और पंकज झा को इसकी जानकारी भी नही दी थी.

इसे एक गलतफहमी करार देते हुए अनुराग ने कहा कि उन्हें याद है कि उस वक्त पंकज झा ने ओशो का आश्रम ज्वॉइन कर लिया था और उस समय वह एक्टिंग में नहीं थे. अनुराग ने कहा, 'पंकज गायब हो चुके थे. मेरा बजट बहुत ही कम था और मुझे किसी की जरूरत थी तो मैंने अंतिम समय में पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया.'

उन्होंने कहा कि पंकज झा ने मुझसे कभी भी संपर्क नहीं साधा और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि वह रोल ना मिलने के कारण नाराज हैं.

आपके साथ जो भी काम करता है आपको टॉक्सिक कहने लगता है

आपके साथ जो भी काम करता है वो आपको टॉक्सिक कहने लगता है. उसे आपके साथ समस्या होने लगती है. इस सवाल पर अनुराग ने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हर इंसान को खुश नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों के साथ काम करने से बचता हूं जिन्हें मुझसे समस्या होती है.