Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal: सिन्हा और इकबाल परिवार में इस वक्त जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. जल्द सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं. दोनों की शादी की रस्में 20 जून से शुरू हो गई थीं. अब इस बीच इनकी शादी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थी. खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि सोनाक्षी के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं है लेकिन अब इन सब अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है क्योंकि एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सिन्हा और जहीर परिवार साथ में दिखाई दिया.
अब एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा फोटो क्लिक करती दिखाई दे रही हैं. इसमें सोना के फेस पर ग्लो साफ नजर आ रहे हैं. फोटो में सोनाक्षी का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. जहीर इकबाल संग शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा और लव सिन्हा पोज देते दिख रहे हैं. यह पहली बार है, जब हमने शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को सोनाक्षी और जहीर के परिवार के साथ देखा है.
इंटरनेट पर एक फोटो सामने आई है जिसको देखने के बाद हर कोई इस पर प्यार बरसा रहा है. फोटो में सोनाक्षी सिन्हा सफेद ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. साथ ही उनके चेहरे पर आपको दुल्हन वाला ग्लो साफ दिखाई दे रहा होगा. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में मैड हाउस लिखा गया है.
हालांकि, जब से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें सामने आई थीं तब से ही परिवार में नाराजगी को लेकर बाते हो रही थी. हालांकि, अब इस फोटो ने सब कुछ बयां कर दिया है और इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि सोनाक्षी और जहीर के परिवार के बीच सब ठीक है.