menu-icon
India Daily

सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के ऊपर अचानक गिरी छत, 7 की मौत और 40 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह, पीपलोदी सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jhalawar School Roof Collapse
Courtesy: X

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह, पीपलोदी सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है.

पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह जब बच्चे अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक स्कूल की दीवार और छत भरभराकर गिर गई. हादसे में करीब 25 बच्चे मलबे में दब गए. गांववाले और स्कूल स्टाफ ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मलबे में फंसे बच्चों को बाहर निकाला.

घायलों का इलाज जारी

घायलों को मनोहरथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. राहत कार्य के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और मलबा हटाने का काम जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर हो चुकी थी. लगातार हो रही बारिश के कारण छत गिरने का खतरा था, जो अब हकीकत बन गया. सभी दबे हुए बच्चे 7वीं कक्षा के थे.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान

इस घटना पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा और उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले पर चर्चा की है. इस हादसे ने स्कूलों की सुरक्षा और जर्जर इमारतों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. राहत कार्य अभी भी जारी है और सभी की प्रार्थनाएं इन बच्चों के लिए हैं.