War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट एक अलग लेवल पर है. इस धमाकेदार एक्शन फिल्म का ट्रेलर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए रेटिंग के साथ पास हो चुका है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक 'वॉर 2' का ट्रेलर अगले हफ्ते दर्शकों के सामने होगा, जो फिल्म के एक्शन और ड्रामे की झलक पेश करेगा.
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है. इस बार ऋतिक रोशन अपने मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में वापसी कर रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक दमदार नए किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में हैं, जिससे इसकी स्टार पावर और बढ़ गई है. ट्रेलर की लंबाई लगभग 2 मिनट 40 सेकंड बताई जा रही है, जिसमें हाई-वोल्टेज एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का तड़का होगा.
ट्रेलर को बिना किसी कट के किया पास
सीबीएफसी ने ट्रेलर को बिना किसी कट के पास किया है, जो इस बात का संकेत है कि यह दर्शकों को एक जबरदस्त अनुभव देने वाला है. यशराज फिल्म्स और अयान मुखर्जी की टीम ने फिल्म के प्रचार की रणनीति तैयार कर ली है और ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा. 'वॉर 2' की शूटिंग भारत और विदेशों में कई खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है और इसमें जूनियर एनटीआर का साउथ से बॉलीवुड अंदाज फैंस को खूब लुभाने वाला है.
'वॉर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका
2019 की 'वॉर' ने ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. अब 'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की टक्कर को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. ट्रेलर के रिलीज के साथ ही फिल्म का प्रमोशन जोर पकड़ेगा. क्या यह फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह रिकॉर्ड तोड़ेगी? फैंस को इसका जवाब जल्द मिलने वाला है.