menu-icon
India Daily

Shahrukh khan Injured: शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर लगी चोट, एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा, अमेरिका रवाना हुए एक्टर

शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. उनकी आगामी फिल्म 'किंग' के सेट पर शाहरुख को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुंबई में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुआ. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shahrukh khan Injured
Courtesy: social media

Shahrukh khan Injured: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. उनकी आगामी फिल्म 'किंग' के सेट पर शाहरुख को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुंबई में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुआ. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक चोट इतनी गंभीर थी कि शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होना पड़ा.

शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर लगी चोट

जानकारी के अनुसार शाहरुख 'किंग' के लिए एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें स्टंट्स शामिल थे. इस दौरान वह असंतुलित हो गए और उन्हें चोट लग गई. चोट की गंभीरता को देखते हुए उनकी मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सलाह दी. इसके बाद शाहरुख ने अमेरिका में एक मशहूर अस्पताल में इलाज करवाया. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने के लिए आराम की सलाह दी है, जिसके कारण 'किंग' की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है.

एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा

'किंग' में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म एक भव्य एक्शन थ्रिलर है, जिसे शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर बना रही है. फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशों में हो रही है और इसमें शाहरुख का किरदार एक तेज-तर्रार गैंगस्टर का बताया जा रहा है.

'जवान' की शूटिंग के दौरान भी किंग खान को लग चुकी चोट

शाहरुख के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं. हालांकि शाहरुख या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 2023 में 'जवान' की शूटिंग के दौरान भी शाहरुख को कंधे में चोट लगी थी, जिसके लिए उन्होंने अमेरिका में सर्जरी करवाई थी. प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर 'किंग' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.