menu-icon
India Daily

Rakesh Roshan Angioplasty: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की अचानक तबीयत बिगड़ी, जानें अब कैसी है हालत?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन की हाल ही में तबीयत बिगड़ने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया था. 75 वर्षीय राकेश रोशन को 16 जुलाई 2025 को अचानक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rakesh Roshan Angioplasty
Courtesy: social media

Rakesh Roshan Angioplasty: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन की हाल ही में तबीयत बिगड़ने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया था. 75 वर्षीय राकेश रोशन को 16 जुलाई 2025 को अचानक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी सुनैना रोशन ने इस बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उनके पिता की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है, लेकिन अब उनकी हालत पूरी तरह ठीक है.

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की अचानक तबीयत बिगड़ी

सुनैना ने अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में कहा- 'हां पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. वह अभी आराम कर रहे हैं.' राकेश रोशन की इस सर्जरी का उद्देश्य उनकी कैरोटिड धमनी में रुकावट को दूर करना था, जो मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह को प्रभावित कर सकती है. यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है, जिसके लिए समय पर इलाज जरूरी होता है.

डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए तुरंत सर्जरी की और अब वह सामान्य वार्ड में स्थानांतरित हो चुके हैं. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे. राकेश रोशन के बेटे और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, उनकी पत्नी पिंकी रोशन, बेटी सुनैना और ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद इस दौरान अस्पताल में उनके साथ मौजूद रहे. ऋतिक ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन परिवार उनकी रिकवरी पर नजर रखे हुए है.

राकेश रोशन इससे पहले 2018 में गले के कैंसर से जूझ चुके हैं, जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक इलाज करवाया था. वह अपनी फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने 'कृष 4' की घोषणा की थी, जिसमें ऋतिक पहली बार निर्देशक की भूमिका निभाएंगे. प्रशंसक उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे.