War 2 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले चार दिनों में शानदार परफॉर्मेंस किया, लेकिन पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने सोमवार को सभी भाषाओं में केवल 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो रविवार के 32.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 76% की भारी गिरावट है. यह यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रही है.
'वॉर 2' ने 14 अगस्त को रिलीज के साथ पहले दिन 52.50 करोड़ रुपये कमाए थे. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 57.35 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि शनिवार और रविवार को करीब 33.25 और 31.3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ने लगी. पांचवें दिन की यह गिरावट फिल्म के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इसे 300-400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. हिट होने के लिए फिल्म को भारत में लगभग 650-800 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.
पांचवें दिन 'वॉर 2' की कमाई हुई धड़ाम
पांच दिनों में फिल्म ने भारत में 183.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी वर्जन का योगदान सबसे ज्यादा है. जूनियर एनटीआर की मौजूदगी के कारण तेलुगु वर्जन ने भी 47.5 करोड़ रुपये जोड़े, लेकिन तमिल वर्जन का परफॉर्मेंस कमजोर रहा. वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 268.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो 2019 की 'वॉर' और 'पठान' जैसे स्पाई यूनिवर्स की अन्य फिल्मों से पीछे है.
रजनीकांत की 'कुली' से टक्कर और मिश्रित समीक्षाओं ने 'वॉर 2' की राह मुश्किल कर दी है. सोमवार को हिंदी शो में केवल 13.59% ऑक्यूपेंसी रही, जो फिल्म की घटती लोकप्रियता को दर्शाता है. अब फिल्म के लिए वीकेंड पर दर्शकों की वापसी जरूरी है, वरना यह स्पाई यूनिवर्स की पहली असफल फिल्म बन सकती है. फैंस को ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कहानी और वीएफएक्स पर मिली-जुली प्रतिक्रिया ने फिल्म को नुकसान पहुंचाया है.