menu-icon
India Daily

Jessica Hines Aamir khan: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, नाजायज औलाद, कौन हैं ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइंस? जिसका साथ रिलेशन में रहे आमिर खान

आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज दावा किया कि आमिर का जेसिका हाइन्स के साथ संबंध था और इस रिश्ते से एक बच्चा भी है, जिसका नाम जॉन है. फैसल के मुताबिक यह रिश्ता तब हुआ जब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादीशुदा थे. यह दावा कोई नया नहीं है. साल 2005 में 'स्टारडस्ट' मैगजीन ने खबर छापी थी कि आमिर और जेसिका का रिश्ता 1998 में फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jessica Hines Aamir khan
Courtesy: social media

Jessica Hines Aamir khan: जेसिका हाइंस एक मशहूर ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका हैं, जिन्हें बॉलीवुड पर उनकी किताब 'लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्चन एंड मी' के लिए जाना जाता है. इस किताब में उन्होंने अमिताभ बच्चन के स्टारडम के जरिए भारतीय सिनेमा की दुनिया को बखूबी दर्शाया है. जेसिका ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और संस्कृति पर कई लेख लिखे हैं, जिससे वह बॉलीवुड की एक जानी-मानी पर्यवेक्षक बन गई हैं. लेकिन हाल ही में वह फिर से चर्चा में हैं और इस बार वजह है बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर...

आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज दावा किया कि आमिर का जेसिका हाइन्स के साथ संबंध था और इस रिश्ते से एक बच्चा भी है, जिसका नाम जॉन है. फैसल के मुताबिक यह रिश्ता तब हुआ जब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादीशुदा थे. यह दावा कोई नया नहीं है. साल 2005 में 'स्टारडस्ट' मैगजीन ने खबर छापी थी कि आमिर और जेसिका का रिश्ता 1998 में फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था.

जेसिका संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहे आमिर खान

रिपोर्ट्स के अनुसार जेसिका और आमिर कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. जब जेसिका को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला, तो कथित तौर पर आमिर ने बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और गर्भपात की सलाह दी. लेकिन जेसिका ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया और अपने बेटे का नाम जॉन रखा. 2007 में जेसिका ने लंदन के बिजनेसमैन विलियम टैलबट से शादी कर ली. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि विलियम उनके बेटे जॉन की देखभाल में बहुत सहयोगी रहे हैं.

आमिर के भाई फैसल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे

जॉन अब बड़े हो चुके हैं और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. 2012 में वह 'वोग यूके' में नजर आए थे. हालांकि आमिर ने कभी भी इस रिश्ते या बच्चे के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा. दूसरी ओर फैसल के ताजा बयानों ने इस पुरानी कहानी को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. फैसल ने यह भी दावा किया कि परिवार ने उनकी निजी जिंदगी में दखल दिया, जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है.