menu-icon
India Daily

Coolie Box Office Collection Day 5: रिलीज के पांचवें दिन रजनीकांत की 'कुली' में जबरदस्त गिरावट, पहले मंडे टेस्ट में ऐसा रहा फिल्म का हाल

'कुली' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म ने अपने एक्स्टेंडेड वीकेंड में शानदार कमाई की, लेकिन पांचवें दिन यानी पहले मंडे को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार 'कुली' ने पांचवें दिन 9.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Coolie Box Office Collection Day 5
Courtesy: social media

Coolie Box Office Collection Day 5: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म ने अपने एक्स्टेंडेड वीकेंड में शानदार कमाई की, लेकिन पांचवें दिन यानी पहले मंडे को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार 'कुली' ने पांचवें दिन 9.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 203.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

'कुली' ने पहले चार दिनों में दमदार कमाई की थी. रिलीज के पहले दिन से ही रजनीकांत के फैंस ने फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखाई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता. खासकर इसके शानदार एक्शन सीन्स, दमदार डायलॉग्स और रजनीकांत का अनोखा अंदाज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया. पहले चार दिनों में फिल्म ने 194.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसमें से अधिकांश कमाई साउथ भारतीय बाजारों से आई.

रिलीज के पांचवें दिन रजनीकांत की 'कुली' में जबरदस्त गिरावट

हालांकि पहले मंडे को फिल्म की कमाई में कमी देखी गई, जो आमतौर पर वीकेंड के बाद होता है. यह मंडे टेस्ट किसी भी फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह दर्शाता है कि फिल्म दर्शकों का कितना समर्थन बटोर पा रही है. 9.36 करोड़ रुपये की कमाई भले ही पहले चार दिनों की तुलना में कम हो, लेकिन यह रजनीकांत की स्टार पावर को दर्शाता है.

'कुली' की कहानी और इसके निर्देशन की तारीफ हो रही है. फिल्म में रजनीकांत का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रख पाती है या नहीं. फिलहाल रजनीकांत के फैंस इस फिल्म को जमकर पसंद कर रहे है.