menu-icon
India Daily

Ameesha Patel Handbag Collection: 'तारा' की 'सकीना' के पास है करोड़ों की कीमत के हैंडबैग कलेक्शन, फराह के व्लॉग में फैंस को दिखी झलक

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल न केवल अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके स्टाइल और फैशन सेंस ने भी हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अमीषा के घर का दौरा किया और उनके शानदार हैंडबैग कलेक्शन की एक झलक फैंस के साथ शेयर की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ameesha Patel Handbag Collection
Courtesy: social media

Ameesha Patel Handbag Collection: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल न केवल अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके स्टाइल और फैशन सेंस ने भी हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अमीषा के घर का दौरा किया और उनके शानदार हैंडबैग कलेक्शन की एक झलक फैंस के साथ शेयर की.

फराह ने अपने व्लॉग में अमीषा के इस अनोखे कलेक्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने कभी अमीषा को एक ही बैग दोहराते नहीं देखा. उनके पास शायद इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिजाइनर हैंडबैग्स हैं.'

 'तारा' की 'सकीना' के पास है करोड़ों की कीमत के हैंडबैग कलेक्शन

अमीषा का यह कलेक्शन वाकई हैरान करने वाला है. उनके पास करीब 400 डिजाइनर हैंडबैग्स हैं, जिनमें से कई की कीमत लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक है. इनमें दुनिया के सबसे मशहूर लग्जरी ब्रांड्स जैसे शनैल, लुई वितां, गुच्ची और हर्मेस जैसे नाम शामिल हैं. अमीषा ने बताया कि उनके कलेक्शन में कई एक्सक्लूसिव पीसेज हैं, जो फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह रखते हैं.

फराह के व्लॉग में अमीषा का यह कलेक्शन देखकर फैंस भी दंग रह गए. व्लॉग में दिखाया गया कि उनके घर में एक खास वॉर्डरोब है, जहां ये बैग्स बेहद सलीके से सजाए गए हैं. हर बैग की अपनी कहानी है और अमीषा ने बताया कि वह अपने कलेक्शन को बेहद प्यार और देखभाल के साथ संभालती हैं. फराह ने मजाक में कहा, 'यहां तो एक मिनी बुटीक है!' 

फैंस कर रहे एक्ट्रेस के स्टेंटमेंट की तारीफ

अमीषा का यह जुनून केवल फैशन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनकी मेहनत और लगन को भी दर्शाता है. उनके इस कलेक्शन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफ कर रहे हैं. अमीषा ने यह भी शेयर किया कि वह अपने बैग्स को अलग-अलग मौकों के लिए चुनती हैं, जिससे उनकी हर लुक में एक नया अंदाज नजर आता है.