भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी किस कदर सिर चढ़कर बोलती है ये बात हम सब जानते हैं. कल से विश्वकप 2023 शुरू होने जा रहा है. विश्वकप के सारे मैच भारत में होंगे, ऐसे में हर कोई विश्वकप की टिकट पाने को बेताब है.
खासतौर से विश्वकप में भारत के मैचों के टिकट पाने को लेकर मारा मारी चल रही है. लोगों की शिकायत है कि वे टिकट के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार हैं. इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है.
इसी बीच स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा- 'जैसे-जैसे हम वर्ल्ड कप के नजदीक जा रहे हैं. मैं अपने सभी दोस्तों से कहना चाहूंगा कि वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों की मांग न करें. कृपया अपने घर से ही इसका आनंद लें.'
Even for Anuskha Sharma😁#ViratKohli𓃵 #CWC23 #AnushkaSharma pic.twitter.com/YHRMtSKQRl
— Cric Club (@CricClub310758) October 4, 2023
जब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का यह पोस्ट देखा तो उन्होंने विराट कोहली के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट करते हुए लिखा- 'अगर टूर्नामेंट के दौरान वह (विराट) आपका अनुरोध न सुनें तो कृपया आप मुझसे टिकट का अनुरोध न करें.'
Lo btao ab inke pass bhi tickets nai hai toh gaye kahan? 🤔😜#ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma #Cricket #CWC23 #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/ACNr38hmXT
— Memesworldforyou (@Memesworldforu) October 4, 2023
The fun banter for friends by Virat Kohli & Anushka Sharma 😁📷 #Cricket #ViratKohli #AnushkaSharma pic.twitter.com/rQLKjfYYnA
— Gavendra Chaudhary (@GavendraChaudh4) October 4, 2023
बाजार इस तरह की चर्चाओं से गर्म हैं कि अनुष्का शर्मा फिर से प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह विराट के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. एक प्रतिष्ठित अखबार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. हालांकि दंपति ने इन खबरों पर अभी तक अपनी चुप्पी साध रखी है. हाल ही में अनुष्का एक इवेंट में दिखाई दी थी, जहां उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. अनुष्का और विराट के पहले से ही एक बच्ची है जिसका नाम वामिका है.

बात अगर विश्वकप की करें तो हर एक क्रिकेटर ने इस विषय पर बोला है कि कैसे उनके दोस्त और रिश्तेदार उनसे टिकटों की मांग कर रहे हैं. वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि इस बार 400000 टिकटों को सेल के लिए रखा गया है.
बात अगर टिकटों की कीमत की करें तो कुछ मैचों के टिकटों की कीमत तो 56 लाख रुपए तक बताई जा रही है. भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट की कीमत 18 से 22 लाख रुपए तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: 20 साल से कहां गुम थी शाहरुख की हीरोइन, एक्सिडेंट से पहले इटली में क्यों आई नजर