मुंबई: एजाज खान एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एजाज खान एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है और लोग इसकी सच्चाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि वायरल हो रहा वीडियो असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तैयार किया गया है. फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न तो एजाज खान की तरफ से और न ही किसी विश्वसनीय एजेंसी की ओर से वीडियो की प्रामाणिकता पर कोई बयान जारी किया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Ajaz Khan MMS ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स हैरानी जता रहे हैं तो कई लोग वीडियो को फेक और AI जनरेटेड बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस मामले में प्राइवेसी और डीपफेक जैसे मुद्दों पर भी चर्चा शुरू कर दी है.
BREAKING News 🚨
Ajaz khan new Mms Viral 😱🗞️ pic.twitter.com/vvhHAWDStz— Sarcastic Ujel (@Sarcasticujel) January 19, 2026Also Read
अब तक एजाज खान ने इस वायरल वीडियो विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनकी चुप्पी की वजह से अटकलें और तेज हो गई हैं. फैंस और आलोचक दोनों ही उनके बयान का इंतजार कर रहे हैं ताकि स्थिति साफ हो सके.
यह पहला मौका नहीं है जब एजाज खान हाल के दिनों में विवादों में आए हों. कुछ समय पहले दिल्ली की एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर एजाज खान के कथित मैसेज के स्क्रीनशॉट साझा किए थे. इन स्क्रीनशॉट्स में एजाज ने बातचीत शुरू करने और मिलने की बात कही थी. इस मामले ने भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी थी.
पिछले साल भी एजाज खान एक और विवाद में फंस चुके हैं. उस समय एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक महिला और एक पुरुष के साथ दिख रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह तरह के कयास लगाए थे और यह मामला भी काफी समय तक चर्चा में रहा था.
एजाज खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म पत्थ से की थी. इसके बाद वह कई टेलीविजन शोज में नजर आए. एकता कपूर के शो क्या होगा निम्मो का से उन्हें पहचान मिली.
एजाज खान ने रहे तेरा आशीर्वाद कहानी हमारे महाभारत की करम अपना अपना मट्टी की बन्नो और दिया और बाती हम जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया. फिल्मों की बात करें तो वह लम्हा रक्त चरित्र II बुड्ढा होगा तेरा बाप और तेलुगु फिल्म नायक का भी हिस्सा रहे हैं.