menu-icon
India Daily

पोस्टपोन हुई आलिया, रणबीर और विक्की की लव एंड वॉर, मेकर्स को क्यों बदलना पड़ा पूरा प्लान

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज अब 2027 तक टाल दी गई है. फिल्म के बड़े स्केल लंबी शूटिंग और भारी पोस्ट प्रोडक्शन के चलते 2026 में रिलीज संभव नहीं मानी जा रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
पोस्टपोन हुई आलिया, रणबीर और विक्की की लव एंड वॉर, मेकर्स को क्यों बदलना पड़ा पूरा प्लान
Courtesy: Social Media

मुंबई: आलिया भट्ट रणबीर कपूर और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अब 2026 में रिलीज नहीं होगी. पहले माना जा रहा था कि फिल्म मार्च 2026 में सिनेमाघरों में आएगी लेकिन अब इसे 2027 तक टाल दिया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा अभी पूरा होना बाकी है. प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने पूरे शेड्यूल पर दोबारा विचार किया है. मौजूदा प्लान के मुताबिक जून 2026 तक फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी की जाएगी. इसके बाद फिल्म एक लंबे पोस्ट प्रोडक्शन फेज में जाएगी.

लव एंड वॉर की देरी की सबसे बड़ी वजह इसका विशाल स्केल बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में बड़े लेवल के एरियल एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं जिनके लिए भारी मात्रा में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

भंसाली की परफेक्शन की मांग

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों की भव्यता और बारीक डिटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में पोस्ट प्रोडक्शन में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं की जा सकती. यही वजह है कि फिल्म को तैयार होने में तय समय से ज्यादा वक्त लग रहा है.

रणबीर कपूर की दूसरी बड़ी फिल्म भी कारण

रिलीज टलने के पीछे एक और अहम वजह रणबीर कपूर का शेड्यूल भी है. रणबीर एक और मेगा बजट प्रोजेक्ट रामायण पार्ट वन में लीड रोल निभा रहे हैं जो नवंबर 2026 में रिलीज होगी. मेकर्स नहीं चाहते कि रणबीर की दो बड़ी फिल्में एक ही साल में रिलीज हों. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फिल्मों के बीच गैप रखने का फैसला लिया गया है ताकि प्रमोशन सही तरीके से हो सके और हर फिल्म को पूरा फोकस मिल पाए.

अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो लव एंड वॉर 2027 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. जनवरी में गणतंत्र दिवस के आसपास या फिर फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज डेट पर विचार किया जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.