menu-icon
India Daily

फिटनेस फ्रीक विराट कोहली ने चखा स्ट्रीट फूड! इंदौरी पोहा खाने का वीडियो हुआ वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर में खेला गया और इस मुकाबले में भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस बीच अब विराट का पोहा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

mishra
फिटनेस फ्रीक विराट कोहली ने चखा स्ट्रीट फूड! इंदौरी पोहा खाने का वीडियो हुआ वायरल
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली टीम बस के अंदर सफर करते हुए इंदौर का मशहूर पोहा खाते नजर आ रहे हैं. आमतौर पर अपनी फिटनेस और सख्त डाइट को लेकर मशहूर विराट का इस तरह लोकल फूड का आनंद लेना फैंस के लिए खास बन गया है.

विराट कोहली को हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने वाला खिलाड़ी माना जाता है. वे अक्सर बाहर के खाने से दूरी बनाए रखते हैं. ऐसे में जब उन्हें इंदौरी पोहा खाते देखा गया तो लोगों को यह नज़ारा बेहद पसंद आया. सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे इंदौर की शान बताया तो किसी ने कहा कि 'इंदौरी पोहा ऐसा है जिसे विराट कोहली भी मना नहीं कर पाए.'

इंदौरी पोहा की खास पहचान

इंदौर का पोहा पूरे देश में अपने खास स्वाद के लिए जाना जाता है. यह हल्का, नरम और स्वाद में मीठा-नमकीन होता है. इसे भाप में तैयार किया जाता है जिससे पोहा बेहद सॉफ्ट बनता है. ऊपर से डाली जाने वाली रतलामी सेव, बूंदी, हरा धनिया, नींबू और प्याज इसकी स्वाद को और भी खास बना देते हैं. यही वजह है कि इंदौर आने वाला हर शख्स इस नाश्ते को जरूर चखता है.

यहां पर देखें वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ਮਾਸੂਮ🪐 (@_hey.masum)

मैदान पर भी दिखाया विराट ने दम

इंदौर में सिर्फ पोहा ही नहीं विराट कोहली का बल्ला भी खूब बोला. 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में विराट ने शानदार पारी खेली. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, तब विराट ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने 108 गेंदों में 124 रन बनाए और टीम को संभालने की पूरी कोशिश की.

हार के बावजूद दिल जीता

विराट की बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मुकाबला न्यूजीलैंड के नाम रहा. हालांकि विराट कोहली की बल्लेबाजी और इंदौर में उनका देसी अंदाज़ दोनों ही फैंस के दिल जीतने में कामयाब रहे. पोहा खाते हुए विराट का यह वीडियो लंबे समय तक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता रहेगा.

Topics