menu-icon
India Daily

20 साल से कहां गुम थी शाहरुख की हीरोइन, एक्सिडेंट से पहले इटली में क्यों आई नजर

Gayatri Joshi: गायत्री जोशी की लेम्बोर्गिनी कार के खतरनाक रोड एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है. रोड एक्सीडेंट का इतना खतरनाक वीडियो आपने शायद ही पहले कभी देखा हो.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
20 साल से कहां गुम थी शाहरुख की हीरोइन, एक्सिडेंट से पहले इटली में क्यों आई नजर

Gayatri Joshi: साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश में अहम किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री गायत्री जोशी एक कार हादसे का शिकार हो गई हैं. गायत्री जोशी की लेम्बोर्गिनी कार के खतरनाक रोड एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है. रोड एक्सीडेंट का इतना खतरनाक वीडियो आपने शायद ही पहले कभी देखा हो.

आप अंदाजा लगाइए कि कारों की यह टक्कर कितनी भयंकर होगी जिसने एक भारी भरकम ट्रक को ही पलट दिया.

इटली की सड़क पर हुआ यह खतरनाक हादसा


यह कार एक्सीडेंट इटली में हुआ. गायत्री अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ अपनी लेम्बोर्गिनी कार में जा रही थीं, उनकी कार के पीछ कुछ और लग्जरी कारें एक-दूसरे को चेज कर रही थीं, तभी अचानक से गायत्री की लेम्बोर्गिनी कार ने ओवरटेक करने के दौरान बराबर में चल रही फरारी को टक्कर मार देती है. इसके बाद वह फरारी मिनी ट्रक में जा भिड़ी और मिनी ट्रक पलट गया.

हादसे में दो लोगों की मौत

 इस पूरे हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.हालांकि गायत्री और उनके पति विकास को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. विकास के मैनेजर ने यह जानकारी दी. हादसे में मरने वाले दोनों लोगों की उम्र 63 और 67 बताई जा रही है और दोनों स्विटजरलैंड के निवासी थे.

हादसे के दौरान सड़क पर हो रहा था सुपरकार टूर

यह पूरा हादसा सार्डिनिया में सुपरकार टूर के दौरान हुआ. इस टूर में कई लग्जरी कारों ने हिस्सा लिया था जिसमें इन कारों को चेउलाडा से ओलबिया के लिए परेड करना था.

जानकारी के मुताबिक कार को गायत्री के पति चला रहे थे तभी उनकी कार एक फरारी और एक मिनी ट्रक से जा टकराई. इस भयंकर टक्कर के बाद फरारी उछलकर कई मीटर दूर जा गिरी और उसमें आग लग गई. जबकि तेज रफ्तार मिनी ट्रक वहीं पलट गया.

वीडियो जॉकी से की थी गायत्री ने अपने करियर की शुरुआत

एक्ट्रेस गायत्री की बात करें तो गायत्री का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उन्होंने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वह फेमिना इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता की विजेता बनना चाहती थीं और उन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए अपने शहर को भी छोड़ दिया था. साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद उन्होंने साल 2000 में भी भारत की ओर से मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया.

उन्होंने साल 2004 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में गायत्री के किरदार को काफी सराहा गया था.

Gayatri Joshi Car Accident (1)
 

2005 में बिजनेसमैन विवेक से कर ली थी शादी

साल 2005 में उन्होंने बिजनेसमैन विवेक ओबेरॉय से शादी कर ली. गायत्री ने कई विज्ञापनों के साथ- साथ कई म्यूजिक एल्बम जैसे हंस राज हंस की जांजरिया और जगजीत सिंह की कागज की कश्ती में भी काम किया.

यह भी पढ़ें: ईडी ने रणबीर कपूर को भेजा समन, टाइगर श्रॉफ-सनी लियोनी समेत कई बड़े नेता रडार पर, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला