मुंबई: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने दुबई टूरिज्म को प्रमोट करने वाले एक नए रोमांटिक विज्ञापन में काम किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गुरुवार को विराट और अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ऐड को शेयर किया. वीडियो की शुरुआत दुबई के खूबसूरत नजारों से होती है, जहां दोनों साथ में समय बिताते दिखते हैं. इसी दौरान विराट अनुष्का को एक चैलेंज देते हैं कि कौन बेहतर सरप्राइज प्लान करता है.
अनुष्का विराट के लिए रेगिस्तान के बीच एक खास प्राइवेट लंच डेट ऑर्गनाइज करती हैं. इसके बाद दोनों दुबई की वाइल्डलाइफ देखने निकलते हैं. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग और हल्की फुल्की नोकझोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है.
ऐड के अगले हिस्से में दोनों बीच पर मस्ती करते नजर आते हैं. यहां अनुष्का वॉलीबॉल खेल में विराट को हरा देती हैं और मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह बेहतर एथलीट हैं. इस पर विराट मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि वह बेहतर डांसर हैं. यह सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Also Read
इसके बाद होटल के कमरे में दोनों के मस्ती भरे पल दिखाए जाते हैं. विराट अनुष्का द्वारा खरीदे गए कपड़े पहनकर डांस करते हैं और उन्हें हंसाते नजर आते हैं. इस सीन ने फैंस को कपल के पुराने रोमांटिक दिनों की याद दिला दी है.
विज्ञापन का सबसे खास पल तब आता है जब अनुष्का दुबई में विराट को उनके पसंदीदा दिल्ली वाले छोले भटूरे खिलाती हैं. विराट खुश होकर कहते हैं कि यह बिल्कुल दिल्ली जैसा स्वाद है और वह अपनी डाइट से चीट करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इस सरप्राइज के बाद अनुष्का खुद को सरप्राइज की चैंपियन घोषित कर देती हैं.
हालांकि कहानी यहीं खत्म नहीं होती. विराट भी अनुष्का को उनकी पसंदीदा कोल्ड कॉफी से सरप्राइज देते हैं. इस पर अनुष्का हैरान और खुश नजर आती हैं. यह पूरा विज्ञापन प्यार और हल्के फुल्के रोमांस से भरा हुआ है.