menu-icon
India Daily

बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा लेकिन... सनी देओल के फैन हुए अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, फॉलो किया वायरल ट्रेंड-VIDEO

अफगानिस्तान के T20I कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 को लेकर वायरल ट्रेंड फॉलो किया है. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर फिल्म के कलाकार वरुण धवन, अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने भी रिएक्शन दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा लेकिन... सनी देओल के फैन हुए अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, फॉलो किया वायरल ट्रेंड-VIDEO
Courtesy: Social Media

मुंबई: अफगानिस्तान के T20I कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर चल रहे बॉर्डर 2 के वायरल ट्रेंड को फॉलो किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह बॉर्डर 2 जरूर देखेंगे. यह वीडियो अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज 2026 सीरीज के दौरान UAE से पोस्ट किया गया. वायरल वीडियो में राशिद खान दुबई में सड़क किनारे भुट्टा खाते नजर आ रहे हैं. वह हाईवे के पास कोयले की आग पर भुट्टा भूनते दिखाई देते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म बॉर्डर 2 का गाना बज रहा है. राशिद ने कैप्शन में लिखा कि बॉर्डर 2 तो वह जरूर देखेंगे लेकिन देखते हैं पोस्ट करने के बाद क्या होता है.

राशिद खान का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों के फैंस इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी इंटरनेशनल क्रिकेटर ने किसी बॉलीवुड फिल्म के ट्रेंड को फॉलो किया हो. लेकिन राशिद का यह अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है.

केएल राहुल भी कर चुके हैं ट्रेंड फॉलो

राशिद खान से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी इस वायरल ट्रेंड को फॉलो कर चुके हैं. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फिल्म को प्रमोट किया था. खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साले अहान शेट्टी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

राशिद खान के वायरल पोस्ट पर बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट ने भी मजेदार रिएक्शन दिए. अभिनेता अहान शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत सारा प्यार भाई. वहीं वरुण धवन ने लिखा हां भाई. सबसे दिलचस्प प्रतिक्रिया दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की रही. उन्होंने कमेंट करते हुए कहा ये हुई ना बात. इसके बाद फैंस के बीच यह पोस्ट और ज्यादा चर्चा में आ गई.

बॉर्डर 2 को लेकर क्यों है इतना क्रेज

बॉर्डर 2 साल 1997 में आई सुपरहिट वॉर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. इस बार फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है जो गणतंत्र दिवस से ठीक पहले आ रही है.

राशिद खान का यह वीडियो दिखाता है कि क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन अब ग्लोबल हो चुका है. एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टार द्वारा किसी भारतीय फिल्म को इस तरह सपोर्ट करना फिल्म के प्रमोशन के लिए भी बड़ा फैक्टर माना जा रहा है.