मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनका नाम रेडियो जॉकी आरजे महवश के साथ जोड़ा गया था. दोनों को कई बार साथ देखा गया लेकिन उन्होंने कभी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं की. 21 जनवरी 2026 को पैपराजी हैंडल वरिंदर चावला ने सबसे पहले यह जानकारी शेयर की कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद फैंस ने दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए और पाया कि वे अब एक दूसरे की फॉलो लिस्ट में नहीं हैं.
चहल और महवश को लेकर कई महीनों से डेटिंग की चर्चाएं चल रही थीं. खासतौर पर धनश्री वर्मा से तलाक फाइनल होने के बाद इन अफवाहों को और हवा मिली. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में मौजूदगी को लोग रिश्ते से जोड़कर देखने लगे थे.
इन तमाम अटकलों के बीच युजवेंद्र चहल और आरजे महवश दोनों ने कई बार साफ किया कि वे सिर्फ दोस्त हैं. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर चर्चाएं कम नहीं हुईं. हर बार दोनों की किसी तस्वीर या मुलाकात को नई कहानी से जोड़ दिया गया.
अगस्त 2025 में राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने ऑनलाइन अफवाहों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब पहली बार उन्हें किसी के साथ देखा गया तो लोगों ने तुरंत बातें बनानी शुरू कर दीं. उन्होंने बताया कि इन अफवाहों का असर उनके दोस्ती के रिश्तों पर भी पड़ा और कई बार बाहर निकलना मुश्किल हो गया.
इसी बातचीत में चहल ने आरजे महवश को डेट करने की खबरों से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि बेवजह की बातें किसी के लिए भी परेशानी बन सकती हैं. चहल ने यह भी माना था कि सोशल मीडिया की चर्चाओं ने उनके करीबी लोगों को काफी तकलीफ पहुंचाई.
हालांकि दोनों के एक दूसरे को अनफॉलो करने की खबर सामने आ चुकी है लेकिन आरजे महवश के इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल से जुड़ी तस्वीरें और कैप्शन अब भी मौजूद हैं. फिलहाल दोनों की ओर से इस अनफॉलो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.