menu-icon
India Daily

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा का एनकाउंटर

आज सुबह झारखंड के सारंडा जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है. इसी के साथ ऐसी भी खबरें है कि इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी ढेर हो गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा का एनकाउंटर
Courtesy: x

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगलों में आज गुरुवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है. चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में यह एनकाउंटर शुरू हुआ, जहां सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, झारखंड पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया. प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें 50 लाख रुपये का इनामी एक प्रमुख नक्सली भी शामिल बताया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है और ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़

सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि सारंडा के जंगलों में भाकपा (माओवादी) के बड़े कमांडर और उनके साथी छिपे हुए हैं. इस आधार पर टीम ने किरीबुरू और छोटानागरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही बल नक्सलियों के करीब पहुंचे, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिससे गोलीबारी कई घंटों तक जारी रही. इलाके में गोलियों की आवाज गूंज रही है और दहशत का माहौल है.

कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना

मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में एक शीर्ष कमांडर शामिल है, जिसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम था. कुछ रिपोर्ट्स में कुल 4 से 10 नक्सलियों के ढेर होने की बात कही जा रही है, लेकिन संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य महत्वपूर्ण चीजें बरामद की गई हैं. डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि अभियान जारी है.

सारंडा जंगल नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता है, जहां वे सालों से सक्रिय हैं. हाल के महीनों में झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान तेज हुए हैं. 2025 में कई एनकाउंटर में दर्जनों नक्सली मारे गए थे. यह 2026 का पहला बड़ा एनकाउंटर है, जो नक्सलवाद पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. 

स्थानीय लोग और प्रशासन इस कार्रवाई से उम्मीद जगा रहे हैं कि इससे इलाके में शांति बहाल होगी. सुरक्षा बल अब मारे गए नक्सलियों की पहचान और शवों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. आधिकारिक बयान आने पर पूरी तस्वीर साफ होगी.

माइकलराज एस. आईजी ऑपरेशंस और झारखंड पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शीर्ष नक्सली अनल दा, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था, मारा गया. मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या का पता लगाया जा रहा है.