आज गुरुवार यानी 22 जनवरी 2026 को 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन घोषित होने वाले हैं. यह प्रतिष्ठित समारोह भारतीय सिनेमा के लिए भी खास मायने रखता है, क्योंकि इस बार भारत की कई फिल्में रेस में शामिल हैं. नामांकन की घोषणा अमेरिकी समयानुसार सुबह 8:30 बजे (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) होगी, जो भारतीय समयानुसार शाम लगभग 7:00 बजे होगी. कुछ स्रोतों के अनुसार यह 6:30 PM से 9:45 PM IST के बीच शुरू हो सकती है.
नामांकन लाइव देखने के लिए आप Oscar.com और Oscar.org पर जा सकते हैं. इसके अलावा यह फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन इस घोषणा के होस्ट होंगे. 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का मुख्य समारोह 15 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स में होगा.
Prep the coffee and mimosas because Oscars nominations are in 12 hours! #Oscars
— The Academy (@TheAcademy) January 22, 2026
भारतीय सिनेमा की उम्मीदें इस बार नेरज घयवान निर्देशित फिल्म 'होमबाउंड' पर टिकी हैं. यह फिल्म भारत की आधिकारिक एंट्री है और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बना चुकी है. ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अभिनीत यह फिल्म माइग्रेंट वर्कर्स की कहानी पर आधारित है. मार्टिन स्कॉर्सेसी और करण जौहर के प्रोडक्शन से जुड़ी यह फिल्म अगर फाइनल 5 में शामिल होती है, तो 'लगान' के बाद 25 साल में भारत की पहली नॉमिनेशन होगी. आज शाम पता चलेगा कि यह फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंच पाती है या नहीं.
Excited for Oscars nominations tomorrow? Hold on, we got you.
— The Academy (@TheAcademy) January 22, 2026
Everywhere to watch the LIVE stream: https://t.co/OGDntiA2Hw
इसके अलावा बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए 201 फिल्मों की एलिजिबिलिटी लिस्ट में पांच भारतीय फिल्में शामिल हैं. इनमें ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' (कन्नड़ ब्लॉकबस्टर), अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल 'तन्वी द ग्रेट', मल्टीलिंगुअल एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा', तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' और राधिका आप्टे वाली 'सिस्टर मिडनाइट' (यूके-इंडिया को-प्रोडक्शन) शामिल हैं. ये फिल्में बेस्ट पिक्चर, डायरेक्शन, एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी जैसी कई कैटेगरी में विचार के लिए योग्य हैं, हालांकि फाइनल नॉमिनेशन मिलना अभी तय नहीं है.
भारतीय सिनेमा के लिए यह साल महत्वपूर्ण है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर हमारी फिल्में पहचान बना रही हैं. चाहे लोकल कहानियां हों या सोशल मुद्दे, ये फिल्में अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं. नामांकन घोषणा के बाद ही साफ होगा कि कौन-कौन सी फिल्में आगे बढ़ती हैं. फिल्म प्रेमी आज शाम लाइव स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं.